13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह डीसी ने कहा-स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करना पहली प्राथमिकता, राष्ट्रीय पल्स...

गिरिडीह डीसी ने कहा-स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करना पहली प्राथमिकता, राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान शुरू

गिरिडीह, (कमलनयन)  राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत गुरुवार को गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने एमसीएच चैताडीह भवन में दीप प्रज्ज्वलित कर पल्स पोलियो का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त, नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत गिरिडीह जिले में कुल 4,91,250 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जानी है। जिसके लिए कुल 2,535 बूथ बनाये गये हैं। अभियान के सफल संचालन के लिए कुल 5070 व्यक्तियों को लगाया गया है. साथ ही 507 सुपरवाइजर की प्रतिनियुक्ति की गई है एंव 50 ट्रांजिट दल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। उपायुक्त ने कहा कि इस कार्य हेतु सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया है। तांकि कोई भी बच्चा छूटे नहीं। उपायुक्त ने कहा कि पोलियो की खुराक पिलाने में किसी भी तरह की लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि जिले के सभी 0-5 वर्ष के बच्चों को प्रथम दिन बूथ पर पोलियो रोधी खुराक जरूर पिलाएं। तथा दूसरे व तीसरे दिन यानी 16 और 17 सितंबर को घर-घर जाकर भी खुराक पिलाई जायेगी।

डीसी ने मातृत्व शिशु अस्पताल का निरीक्षण किया

उपायुक्त ने मातृत्व शिशु अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा उपायुक्त ने एमसीएच चैताडीह अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर किया जा सके, ताकि जिले के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ उचित चिकित्सीय उपचार मुहैया कराया जाय। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु अस्पताल को सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इस अस्पताल को सुविधा युक्त अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा। ताकि यहां आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार और सुविधा उपलब्ध हो सकें।

ये लोग थे शामिल

इस दौरान प्रमंडलीय आरडीडी डा. सिद्धार्थ सान्याल, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रभारी जिला आरसीएच पदाधिकारी, गिरिडीह, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कार्यक्रम समन्वयक, अर्बन प्लानिंग मैनेजर व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्तिथ थे।

Most Popular

Recent Comments