आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें उपायुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल खूँटी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं जिला समन्वयकों से विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान खूँटी जिले में संचालित स्कीम के संबंध में जानकारी ली गयी। SVS एवं MVS के तहत पुराने एवं नये स्कीम की जानकारी ली। मौके पर FTK के तहत गांवों में जल जाँच किये जाने की सामीक्षा की गई। साथ ही कार्यात्मक, घरेलु नल कनेक्षन के माध्यम से कितने घरों में नल कनेक्षन दिया गया एवं कितने गांवों का विलेज एक्शन प्लान तैयार किये जाने के सम्बंध में चर्चा की गई।इस संबंध में उपायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि यदि लाभुकों द्वारा कनेक्षन का चार्ज नहीं दिए जाते हैं तो कनीय अभियंता लगातार बैठक आयोजित कर लाभुकों को प्रेरित करें। इसी क्रम में आज उपायुक्त द्वारा उड़ीकेल जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया गया। कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि उक्त योजना से 6 गांव एवं 3 पंचायत (मरचा, उड़ीकेल एवं अम्मा) के लोग लाभान्वित होेंगे। अबतक 1300 घरों में नल कनेक्षन दिया जा चुका है एवं 240 घरों में कनेक्षन देने का कार्य किया जा रहा है इसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि एक सप्ताह के अन्दर बिजली की आपूर्ति कर उक्त जलापूर्ति योजना को प्रारंभ किया जाय।