12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले के युवा बने हुनरमंदः उपयुक्त

बोकारो – निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले के युवा बने हुनरमंदः उपयुक्त

वर्तमान आधुनिक/तकनीकी युग में यह आवश्यक है कि हर एक हाथ को हुनरमंद बनाया जाए। जिससे *जिले के युवाओं के भविष्य की राह आसान* हो सके। पढ़ाई पूरी होने या किसी कारण बीच में पढ़ाई छोड़ देने के बाद भी वह अपने हुनर से स्वयं को आत्मनिर्भर बना सकें और एक सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सके इसी उद्देश्य से जिले के युवक – युवतियों का कौशल विकास किया जा रहा है। इसी कड़ी में *ग्रामीण स्व.रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) विभिन्न ट्रेडों में ऐसे युवक – युवतियों को लगातार प्रशिक्षण* दे रहा है। यह प्रशिक्षण जिले के 18 से 45 आयुवर्ग के युवक – युवतियां आसानी से प्राप्त कर सकती है। *उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला स्तरीय आरसेटी परामर्शदात्री समिति श्री कुलदीप चौधरी* ने जिले के ऐसे युवक – युवतियों व उनके अभिभावकों से अपील किया है कि वह अपने बच्चों को *ग्रामीण स्व.रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण* करवाएं। विभिन्न ट्रेडों में पंजीकरण का कार्य जारी है। यह प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क है एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाता है।*विभिन्न ट्रेडों में आवासीय होता प्रशिक्षण*उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान आवश्यकताओं एवं स्थानीय बाजार को देखते हुए *ग्रामीण स्व.रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हाउस वायरिंग, फोटोग्राफी एंड वीडियोग्राफी, मेंस टेलर, पलंबिंग एंड सेनेटरी वर्कस, जूट प्रोडक्ट उद्यमी, कमर्सियल फ्लोरिकल्चर समेत कई अन्य ट्रेडों* में भी प्रशिक्षण उपलब्ध करा रही है। संस्थान अलग – अलग कुल दो दर्जन से ज्यादा *ट्रेडों (ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट, कॉस्टयूम ज्वैलरी उद्यमी, बी. कीपिंग, वूमेन ट्रेलर, बैंक मित्र, होममेड अगरबत्ती मेकर, मशरूम कल्टीवेशन, पापड़ – पिकल एंड मसाला पाउडर इंटरप्रेनर, फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी, वेजिटेबल नर्सरी मैनेजमेंट एंड कल्टीवेशन, कृषि उद्यमी, सॉफ्ट टॉयज मेकर एंड सेलर, गोट रियरिंग, डेयरी फार्मिंग एंड वर्मी कंपोस्ट मेकिंग, बंबू एंड केन क्राफ्ट मेकिंग आदि)* में 06 से 30 दिन की अवधि तक का आवासीय प्रशिक्षण मुहैया कराती है। *यहां कराएं प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण* ग्रामीण स्व.रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए *अभ्यर्थी को चास प्रखंड कार्यालय स्थित आरसेटी कार्यालय में (कार्यालय दिवस पर पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 05 बजे तक)* उपस्थित होना होगा। उन्हें अपने साथ *अपनी पांच तस्वीर, आधार कार्ड, राशन कार्ड/जाब कार्ड एवं आवासीय प्रमाण पत्र* लेकर अपने पसंदीदा ट्रेड में पंजीकरण के लिए पहुंचना होगा। इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए *आरसेटी के निदेशक रंजन कुमार मो. संख्या 7004246153 एवं फैक्लटी रंजीत कुमार झा मो. संख्य – 9334552666 से संपर्क* किया जा सकता है। उल्लेखनीय हो कि, *ग्रामीण स्व.रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी)* की स्थापना तथा प्रबंधन विभिन्न बैंकों द्वारा किया जाता है। इनकी स्थापना का उद्देश्य बरोजगार युवाओं की पहचान, प्रशिक्षण, उनको प्रेरित तथा उनकी मदद करना है ताकि वह स्व.रोजगार कर सकें। *आरसेटी एक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान है जहां पर ग्रामीण बीपीएल परिवार के युवक – युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। यहां स्थानीय युवाओं को उनके रूचि के अनुसार स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हुनरमंद बनाया* जाता है।*आरसेटी भारत सरकार ग्रामीण विकास (MORD) विभाग एवं जिलों के अग्रणी बैंक (LEAD BANK OF DISTRICT) द्वारा संचालित* किया जाता है।

Most Popular

Recent Comments