12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - मनरेगा मजदूरी ससमय भुगतान में बोकारो सूबे में अव्वल

बोकारो – मनरेगा मजदूरी ससमय भुगतान में बोकारो सूबे में अव्वल

ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए एक वित्तीय वर्ष में हर परिवार के लिए कम से कम 100 दिनों की रोज़गार प्रदान करने वाली *महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा)* में कार्यरत मजदूरों की *मजदूरी ससमय भुगतान में बोकारो जिला सूबे में पहले स्थान* पर है। जिला ग्रामीण विकास विभाग द्वारा केंद्र व राज्य सरकार से प्राप्त दिशा – निर्देशानुसार सभी मजदूरों का मानदेय (मजदूरी) ससमय भुगतान किया गया है। वर्तमान समय में कोई भी ऐसा मनरेगा मजदूर नहीं है,जिसका मानदेय भुगतान लंबित है। *टाप फाइव में प्रमंडल के पांच जिले* मनरेगा मजदूरी भुगतान में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के ही पांच जिले टाप फाइव में हैं। जिसमें पहला बोकारो जिला है, जहां शतप्रतिशत कार्यरत मजदूरों का ससमय भुगतान हुआ है। जबकि, क्रमशः शेष चार जिलों हजारीबाग, चतरा,धनबाद और रामगढ़ में 9 – 15 एवं 15 से ज्यादा दिनों के विलंब से मजदूरी भुगतान हुआ है। *गांवों में औसतन 11 योजनाएं संचालित*जिले के सभी पंचायतों अंतर्गत गांवों में *महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा)* के तहत औसतन 11 योजनाएं वर्तमान में संचालित है। जिला ग्रामीण विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बेरमो प्रखंड के गांवों में 16 योजनाएं, चंदनकियारी प्रखंड के गांवों में सात योजनाएं, चंद्रपुरा प्रखंड के गांवों में 16 योजनाएं, चास प्रखंड के गांवों में 11 योजनाएं, गोमिया एवं जरीडीह प्रखंड के गांवों में 09 – 09 योजनाएं, कसमार प्रखंड के गांवों में 17 योजनाएं, नावाडीह प्रखंड के गांवों में 11 योजनाएं और पेटरवार प्रखंड के गांवों में 13 योजनाएं संचालित है। (उक्त आंकड़ा *दिनांक 22.09.22* का है) *जिले में सक्रिय मजदूरों की संख्या 1,81,696*महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा) के तहत जिले में कुल सक्रिय मजदूरों की संख्या 1 लाख 81 हजार 696 है। इसमें चंदनकियारी प्रखंड में 27 हजार 223, चंद्रपुरा प्रखंड में 10 हजार 688, चास प्रखंड में 33 हजार 269, गोमिया प्रखंड में 31 हजार 449, जरीडीह प्रखंड में 11 हजार 952, कसमार प्रखंड में 19 हजार 278, नावाडीह प्रखंड में 24 हजार 811, बेरमो प्रखंड में 0758 एवं पेटरवार प्रखंड में 22 हजार 268 सक्रिय मजदूर है। *वर्जन* मनरेगा के तहत ससमय मजदूरी भुगतान करने में जिले का प्रदर्शन शतप्रतिशत है। इसे आगे भी जारी रखने को टीम को निर्देशित किया गया है। – *कुलदीप चौधरी, उपायुक्त, बोकारो* ======================== मनरेगा के तहत ससमय मजदूरी भुगतान में जिले का प्रदर्शन सूबे में अव्वल है, गांवों में संचालित योजनाओं की संख्या भी औसतन 11 है। इसे आगे भी जारी रखने को लेकर टीम काम कर रही है। – *कीर्तीश्री जी., उप विकास आयुक्त, बोकारो* ======================== *ससमय मजदूरी भुगतान करने वाले राज्य के टाप फाइव जिले व उनका प्रतिशत निम्न हैः-*जिला — ससमय मजदूरी भुगतान का प्रतिशत बोकारो — 100.00 हजारीबाग — 99.99 चतरा — 99.99 धनबाद — 99.97रामगढ़ — 99.96

Most Popular

Recent Comments