बोकारो: वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण तथा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन को ध्यान में रखकर उपाय श्री राजेश सिंह के द्वारा आज देर शाम से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक विशेष अभियान चलाया गया। उपायुक्त को ऐसी सूचना मिल रही थी की शाम होने पर लोगों की भारी भीड़ बाजारों तथा दुकानों पर देखने को मिलती है इसके बाद उपायुक्त के आदेशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री शशि प्रकाश सिंह द्वारा फ्लाइंग टीम के माध्यम से विशेष अभियान बोकारो स्टील सिटी के सभी सेक्टरों में तथा चास नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों के माध्यम से चलाया गया इस दौरान कई लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करने तथा मास्क नहीं पहनने पर दंडित भी किया गया।