35.1 C
New Delhi
Saturday, April 5, 2025
HomeLocal NewsRanchiकांके में तम्बाकू मुक्त हमारा स्कूल के शपथ ग्रहण में शामिल हुए...

कांके में तम्बाकू मुक्त हमारा स्कूल के शपथ ग्रहण में शामिल हुए छात्र-शिक्षक

रांची : राजकीय +2 उच्च विद्यालय कांके, रांची के छात्रों, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने तम्बाकू मुक्त हमारा विद्यालय का सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर बुधवार को अंतर विद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें राजकीय +2 उच्च विद्यालय, कांके ने एक शून्य से राजकीयकृत उच्च विद्यालय, बोरियो को हरा कर विजेता बना।

एक अक्तूबर को कई खेलों की प्रतियोगिता होगी

इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. कुरबान ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक सफ़दर इमाम ने बताया कि एक अक्तूबर को विद्यालय में कबड्डी, खो-खो, व अन्य खेल की प्रतियोगिता होगी और विजेता टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अलावा ओवरऑल चैंपियन टीम को शील्ड दिया जायेगा। आज के खेल में बोरियो विद्यालय के शिक्षक आनंद मिंज, खेल शिक्षक प्रवीण, रांची विमेंस कॉलेज बी एड विभाग के शिक्षक डॉ ओम प्रकाश व विमेंस कालेज की विद्यालय में अभ्यास पाठ कर रही प्रशिक्षु शिक्षका रेशमा एक्का, दीपिका, मनीषा, पूजा व यशोदा ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

Most Popular

Recent Comments