13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeNationalNoida : चलती कार बनी आग का गोला !

Noida : चलती कार बनी आग का गोला !

बिरोली गांव के नजदीक जींद-रोहतक बाईपास पर मंगलवार दोपहर एक चलती ब्रेजा कार में अचानक आग लग गई। आग का गोला बनी कार में चालक जिंदा जल गया। कार के नंबर के आधार पर मृतक की पहचान हुई। मृतक हिसार जिले के गांव भकलाना का रहने वाला अजय था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कार में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।जींद-रोहतक बाईपास पर बिरोली गांव के पास मंगलवार दोपहर को संदिग्ध हालात के चलते एक ब्रेजा गाड़ी में आग लग गई। इसमें चालक जिंदा जल गया। आग लगने की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। आग के कारण चालक के शरीर के ज्यादातर अंग जल चुके थे। गाड़ी नंबर के आधार पर मृतक की पहचान हिसार जिले के गांव भकलाना निवासी 25 वर्षीय अजय के रूप में हुई है। अजय फिलहाल अपने परिवार के साथ अर्बन इस्टेट कॉलोनी जींद में रहता था।पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया। पुलिस के अनुसार मृतक के पिता जगबीर ने बताया कि वह रिश्तेदारी में मौत होने के चलते बाहर गए हुए थे। मंगलवार को अजय के मामा और अन्य रिश्तेदार आए हुए थे। अजय इन्हें जींद बस अड्डे पर छोड़ने गया था। कार साइड में खड़ी हुई थी और हैंडब्रेक लगाया गया था। मृतक परिवार का इकलौता बेटा था।गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। शरीर के नाम पर केवल अवशेष ही बचे थे। गाड़ी नंबरों के आधार पर मृतक की शिनाख्त संभव हुई है। गाड़ी में आग लगने की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होते रहे।

Most Popular

Recent Comments