12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeNationalगुजरात : फ्लैट में पत्नी के साथ गरबा खेलते युवक...

गुजरात : फ्लैट में पत्नी के साथ गरबा खेलते युवक की हुई मौत

गुजरात में फिर एक मौत का मामला सामने आया है ये ताजा मामला गुजरात के सूरत का है एक पति-पत्नी अपने ही फ्लैट के अंदर मोबाइल पर गाने बजाकर गरबा खेल रहे थे. उसी दौरान अचानक युवक को चक्कर आ गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा. पड़ोसियों की मदद से पत्नी इलाज के लिए पति को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.पुलिस के अनुसार, सूरत लिंबायत थाना क्षेत्र में आकार रेसीडेंसी है. यहां मूल रूप से महाराष्ट्र मालेगांव के रहने वाले 34 वर्षीय दीपक माधव पाटिल पत्नी वेदिका उर्फ साक्षी के साथ रहते थे. दीपक डायमंड वर्कर की नौकरी कर रहे थे. नवरात्र के चलते 30 सितंबर की रात दीपक पत्नी को लेकर दोस्त चेतन के परिवार के साथ गरबा खेलने जाने वाले थे. मगर, दोस्त के घर मेहमान आ गए. इस वजह से दीपक गरबा खेलने नहीं जा सके.इसके बाद दीपक और उसकी पत्नी देविका ने अपने फ्लैट के हॉल में मोबाइल पर गाने लगा दिए. दोनों ने घर में ही गरबा खेलना शुरू कर दिया. गरबा करते-करते वेदिका थक कर बैठ गई. वहीं, दीपक नाचते रहे. इस दौरान रात के करीब 10 बजे दीपक को चक्कर आ गया और वह बेहोश होकर गिर गया. आनन-फानन में देविका पड़ोसियों की मदद से पति दीपक को लेकर अस्पताल पहुंची. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दीपक और वेदिका की 4 साल पहले ही शादी हुई थी. दीपक मौत के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. इस मामले में लिंबायत पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर जांच हेड कॉन्स्टेबल रविंद्र भाई को सौंपी है.

Most Popular

Recent Comments