12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत उपायुक्त...

रामगढ़ – आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन

रामगढ़: *राज्य सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।**बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर एवं दूसरा चरण 1 से 14 नवंबर तक आयोजित होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए यह बहुत जरूरी है कि शिविरों के स्थान का चयन सही तरीके से किया जाए इसके लिए उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में शिविर आयोजित करने हेतु स्थल चयन करने का निर्देश दिया।**शिविर के सफल आयोजन हेतु उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को शिविर स्थलों का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता शिविर में सुनिश्चित करने हेतु पूर्व में ही योजना बनाने एवं उनसे संपर्क कर शिविरों के स्थानों के प्रति उन्हें पहले से ही अवगत कराने का निर्देश दिया।**बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को शिविरों के माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों का पंजीकरण एवं नियमित रूप से आवेदनों को पोर्टल पर अपलोड करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए वही उपायुक्त ने नगर परिषद क्षेत्रों व छावनी क्षेत्रों में भी शिविर आयोजित कर लोगों को योजनाओं का लाभ देने एवं उनकी समस्याओं के निष्पादन करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।**शिविर के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को योग्य लाभुकों को ग्रीन राशन कार्ड उपलब्ध कराने, सर्वजन पेंशन योजना के तहत प्रत्येक योग्य लाभुक को पेंशन का लाभ देने साथ ही अन्य पेंशन योजना से भी योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने, एड्स मरीजों को पेंशन योजना से जोड़ने का निर्देश दिया।*

Most Popular

Recent Comments