13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRanchiक्लास रूम टीचिंग के बिना प्रैक्टिकल अप्रोच बेस्ड नालेज मिलना संभव नहीं:...

क्लास रूम टीचिंग के बिना प्रैक्टिकल अप्रोच बेस्ड नालेज मिलना संभव नहीं: डॉ ओम प्रकाश

रांची : वाईबीएन कॉलेज फार टीचर एजुकेशन में सत्र 2021-23 के ट्रेनी टीचर्स के लिये आयोजित इंटरेक्टिव व काउंसेलिंग सेशन को संबोधित करते हुये रांची विमेंस कॉलेज बीएड डिपार्टमेंट के सहायक प्राध्यापक डॉ ओम प्रकाश ने बताया कि टीचर्स प्रतिदिन लेशन प्लान करके ही पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि क्लास रूम टीचिंग के बिना प्रैक्टिकल अप्रोच बेस्ड नालेज मिलना संभव नहीं है। टीचर्स को डिजिटल इंडिया को ध्यान में रखते हुए अपने आपको बहुत तेजी के साथ अपग्रेड करना होगा। स्ट्रांग कमिटमेंट के साथ ही ट्रीचर्स को काम करने की आवश्यकता है। टीचर्स  वर्ड ही अपने आप में आनेस्ट व वर्किंग है।

YBN चेयरमैन रामजी यादव भी थे शामिल

श्री ओमप्रकाश ने कहा कि जिस प्रकार विद्यार्थी के लिये एडमिशन, एजुकेशन, रजिस्ट्रेशन, इंग्जामिनेशन, रिज्लट, कंपिटीशन और प्लेसमेंट या जॉब है. ठीक उसी प्रकार टीचर्स पढ़ाने के लिये सेलेक्शन, ग्रेडेशन, प्रेजेंटेशन, रिपिटिशन और केपेटेलाइजेशन के थ्योरी पर काम करते हैं, जिसका रिजल्ट हमें शत-प्रतिशत मिलता है, और इसके चलते ही ओवर ऑल डेवलपमेंट होता है, जिसे एजुकेशन कहते हैं। मौके पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन रामजी यादव, कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ तबस्सुम खान, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, शिक्षाविद् सेवानिवृत प्राचार्य डॉ वासुदेव प्रसाद,  व डिपार्टमेंट के सभी प्राध्यापक उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments