भागलपुर : समाज में मर्यादा की सीमा अब तार-तार हो रही हैं आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो कहीं ना कहीं विद्रूपता को सामने लाती है ताजा मामला भी ऐसा ही है.बिहार के भागलपुर से एक अनूठा मामला सामने आया है. जहां पति ने पत्नी की प्रेमी के साथ शादी करवा दी. दरअसल पत्नी ने पति से कहा कि मैं किसी और से प्यार करती हूं और उसके साथ ही रहना चाहती हूं. इसके बाद पति ने गांव के सरपंच और मुखिया को बुलाया और गांव वालों के सामने पत्नी की उसके प्रेमी से शादी करा दी.महिला को उसके पति से 4 बच्चे भी हैं. विदाई के समय पति ने पत्नी से कहा कि तुम जाओ और खुश रहना, मैं चारों बच्चों को पाल लूंगा. चारों बच्चे की उम्र महज 2 साल से 8 साल तक है.मामला भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के गनगनिया गांव का है. दोनों की शादी 10 साल पहले हुई थी. 26 साल की महिला को अपने मायके में एक युवक से प्यार हो गया था. करवा चौथ से पहले उसने यह बात अपने पति को बताई थी.