बोकारो, 25 हजार रुपए घुस लेते रंगे हाथों धनबाद एसीबी ने मुंशी को दबोचा।चास मुफलीस थाना में पदस्थापित मुंशी विकस कुमार को चास निवासी मोतीलाल रजवार द्वारा दिए गए आवेदन पर कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों 25 हजार घुस लेते दबोचा गया। पिंडराजोरा कांड के अनुसंधान को लेकर 50 हजार की घुस मांगी गई थी। मोतीलाल ने अपने दिए आवेदन में कहा की अपने पैतृक संपत्ति पुराना खाता सं0-17. प्लॉट सं0-320/321, नया प्लॉट सं0-802. खाता सं0-65 में अवैध कब्जाधारी पर टाईटल सूट फाईल किया गया है। विपक्षी गण से मिलकर पिण्ड्राजोरा थाना के पदाधिकारीगण उनके नाम से झूठा केस पिण्ड्राजोरा थाना में दर्ज किया जिसमें पिण्ड्राजोरा थाना काण्ड सं0-60/2022 दर्ज कर आवेदक को जेल भेज दिया तथा उक्त जमीन पर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है। आवेदक को जेल से निकलने के बाद पता चला किं पुलिस ने मिलकर अवैध कब्जाधारीयों संग थाना काण्ड-80 / 2022 पिण्ड्राजोरा थाना में दर्ज किया है तथा उनसे 50,000/- रू० की मांग सुजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक, चास (मु0) एवं उनके मुंशी विकास कुमार द्वारा लगातार किया जा रहा था पर आवेदक रिश्वत देकर काम नहीं कराना चाहता था जिसके बाद पुलिस निरीक्षक चास (मु०), सुजीत कुमार एवं उनके मुंशी विकास कुमार के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने हेतू आवेदन एसीबी को समर्पित किया।
News Source – Journalist RajKumar Mandal