रांची : रांची विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरूष क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गए मैच में डोरण्डा महाविद्यालय की टीम ने टास जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 30 ओवर में 396 रन बनाकर जेएन कालेज धुर्वा को 329 रन से हराया। अंतर महाविद्यालय पुरूष क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल आठ महाविद्यालय भाग ले रहे हैं। आज चार महाविद्यालय डोरण्डा कालेज के साथ जे एन कालेज धुर्वा और संत जेवियर कॉलेज के साथ गोसस्नर कालेज के बीच मैच हुआ। खेल का काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुये डोरण्डा महाविद्यालय के सत्यम् मिश्रा ने 86 बाल में 216 रन बनाकर अपनी जोरदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजक है डोरण्डा कॉलेज
क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन डी एस डब्लु डॉ. राजकुमार शर्मा सीसीडीसी डा. राजेश उपाध्याय एवं डोरण्डा महाविद्यालय रांची के प्राचार्य ने संयुक्त रूप से किया। आयोजक डोरण्डा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा ने आगत अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया, साथ ही सभी टीम को बेस्ट परफोर्मेंस देने की शुभकामनायें दी। डॉ शर्मा ने कहा कि ईमानदारी से खेलने और खेल के माध्यम से अपनी टीम के हुनर का परिचय दीजिये। सीसीडीसी डा. राजेश उपाध्याय ने खिलाड़ियों के लिये प्ले लाइक ए जेंटलमेन स्प्रिट को ध्यान में रखने की बात कही। मौके पर डा रजनी टोप्पो, डॉ. मुश्ताक अहमद, डा. प्रिया कुमारी, डा. श्रुति तिवारी, डॉ ओम प्रकाश, डॉ सीमा सिंह, डॉ अवधेश ठाकुर, रिजु कच्छप, बी एड विभाग से भीम दास गोस्वामी, मनीष सिंह, डॉ आशा रानी, सुशीला उपस्थित थे।