33.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsRanchiरांची डीसी ने स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा...

रांची डीसी ने स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की, सीडीपीओ को क्षेत्र भ्रमण का दिया निर्देश

रांची : रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में सीडीपीओ द्वारा नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण नहीं किए जाने पर डीसी ने नाराजगी जताई। उन्होंने सभी सीडीपीओ को वीएचएसएनडी दिवस पर निश्चित रूप से क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान डीसी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं बाल संरक्षण पदाधिकारियों को प्रत्येक माह स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण का प्रखण्ड स्तर पर मासिक समन्वय बैठक नियमित रूप से करने का निर्देश दिया।

कुपोषित बच्चों के इलाज का निर्देश

बैठक के दौरान डीसी ने कुपोषण उपचार केन्द्र में महिला पर्यवेक्षिका को बेड आवंटित करते हुए कुपोषित बच्चों को उपचारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पोषण ट्रैकर में शत्-प्रतिशत लाभुकों की इंट्री  सुनिश्चित करने को कहा. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि पात्र लोगों को योजना का लाभ ससमय देने के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य करें। डीसी ने 15वें वित्त आयोग से निर्माणाधीन स्वास्थ्य केन्द्र/उप स्वास्थ्य केन्द्र आदि को निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि राज्य/केन्द्र स्तर से प्राप्त आदेश/निर्देश से ससमय संबंधित पदाधिकारी/कर्मी को अवगत कराएं। इसके अलावा उन्होंने यक्ष्मा रोग से पीडित व्यक्तियों को ससमय दवा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।

बैठक में ये लोग थे शामिल

बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला मलेरिया पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, आयुष मेडिकल ऑफिसर, सभी एमओआईसी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम, जिला समन्वयक आयुष्मान भारत, सभी सीडीपीओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments