14.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCrimeराजधानी रांची किन्नरों से परेशान, रंगदारी न मिलने पर नई नवेली दुल्हन...

राजधानी रांची किन्नरों से परेशान, रंगदारी न मिलने पर नई नवेली दुल्हन और घरवालों से की मारपीट

रांची – राजधानी रांची मे किन्नरों ने किस तरह आतंक मंचा रखा है इसका ताजा उधारान अदलहातु, मोराबादी, बरियातु थाना क्षेत्र के रहने वाले श्री उमा शंकर जी की बेटी की शादी का है जहां पर किन्नरो ने 51000 रुपये की मांग की , उमा शंकर जी ने 5100 देने की बात की मगर किन्नर अपनी बात पर अड़े रहे और बात बढ़ती गई , किन्नरो ने घरवालों को भदी भदी गलियाँ दिया और उस वक्त घर मे मौजूद बुजुर्ग के साथ मार पीट किया, जब हल्ला हुआ तो आस पड़ोस के लोग आकार बीच बचाओ किया, उस वक्त तो किन्नर चले गए फिर दूसरे दिन 10 गाड़ी मे भर भर के किन्नर आए और पूरे घर मे कोहराम मचाया, घर मे मौजूद सभी लोगों यहा तक की नई नवेली दुल्हन के साथ मार पीट किया और घर मे भारी तोड़ फोड़ मचाया , मुहाले के लोगों के बीच के आने के बाद दोनों पक्ष मे मार पीट हुए, चारो तरफ से घिरने के बाद किन्नर भागने लगे , इसी कर्म के कुछ किन्नरो को मुहाले वालों ने खदेड़ कर पकड़ा और उनकी पिटाई की और उनकी गाड़ी को तोड़ फोड़ दिया , मामला बरियातु थाना पहुचा जहा दोनों पक्ष के आरोप प्रत्यारोप के बाद किन्नरो को चेतावनी देकर छोड़ा गया , बता दे आपको बरियातु थाना क्षेत्र मे किन्नरो द्वारा किया गया ये पहला उत्पात नहीं है इससे पहले भी कई बार ये आकार जबरदस्ती रंगदारी, वसूली और मारपीट कर चुके हैं , स्थानीय लोग भी इनसे ज्यादा उलझना नहीं चाहते है जिससे इनका मनोबल और बढ़ा हुआ है और आए दिन किसी न किसी से साथ पैसे ना मिलने पर मारपीट करते हैं , किन्नरो से जुड़ा मामला इस क्षेत्र मे प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है , प्रसशान भी इनके मामले मे कुछ करने से बचती है , इस घटना के बाद स्थानीय लोगों मे काफी रोष है, प्रसशान अगर अभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आने वाले दिनो मे कुछ बड़ी अप्रिय घटना हो सकती है |

Most Popular

Recent Comments