13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRanchiझासा की पहली महिला अध्यक्ष बनीं रंजीता हेम्ब्रम, राहुल कुमार महासचिव चुने...

झासा की पहली महिला अध्यक्ष बनीं रंजीता हेम्ब्रम, राहुल कुमार महासचिव चुने गए

रांची : झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ (झासा) की अध्यक्ष रंजीता हेम्ब्रम चुनी गई हैं. झारखंड के 22 साल के इतिहास में पहली बार एक महिला को यह मौका मिला है. रविवार को रांची के मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में झासा की आम सभा सह निर्वाचन प्रक्रिया में सर्वसम्मति से रंजीता अध्यक्ष और राहुल कुमार महासचिव चुने गये हैं. इस पद के लिए दो लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. रंजीता हेम्ब्रम के अलावा सरायकेला-खरसावां के डीडीसी प्रवीण गगराई ने भी इस पद के लिए नॉमिनेशन किया था. बाद में प्रवीण ने अपना नाम वापस ले लिया और सर्वसम्मति से रंजीत हेम्ब्रम को झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया. आम सभा के मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन थे.  

रातू प्रखंड की बीडीओ रह चुकी हैं रंजीता

बता दें कि बीपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद रंजीता हेम्ब्रम प्रशासनिक सेवा में आयीं थीं. संयुक्त बिहार में आयोजित परीक्षा में वह महिला टॉपर थीं. पूरे बिहार में उनका ओवरऑल सातवां रैंक था. 41वें बीपीएससी 1998 बैच की अधिकारी रंजीता हेम्ब्रम रांची जिला के रातू प्रखंड की बीडीओ रह चुकी हैं. रंजीता हेम्ब्रम वर्तमान में झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद की संयुक्त सचिव हैं. वह झारखंड कम्बाइंड इंट्रेंस कंपिटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड की डिप्टी कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन भी हैं. अध्यक्ष चुने जाने के बाद रंजीता हेम्ब्रम ने कहा कि वह संघ को सशक्त बनायेंगी और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को दूसरे राज्यों के समकक्ष सुविधा और सम्मान दिलाने का प्रयास करेंगी. झासा का चुनाव कई सालों से नहीं हुआ था. रंजीता हेम्ब्रम के अध्यक्ष चुने जाने से पहले राम कुमार सिन्हा इस संघ के अध्यक्ष थे.

Most Popular

Recent Comments