रांची : रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक में जनकल्याण के लिए स्वास्थ्य, रोजगार सृजन, वृद्धावस्था पेंशन, सुखाड़ राहत, पशुधन, छात्रवृति से संबंधित योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन करने तथा इनके विरुद्ध नई योजनाओं के चयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) तथा पंचायती राज अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गयीI सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत संचालित सभी प्रकार की योजनाओं जैसे वर्षाजल संचयन, पोटो खेल मैदान आदि प्रत्येक के कम से कम एक योजना को क्रियान्वित करने का निर्देश दिया गयाI मानव दिवस के सृजन पर विशेष ध्यान देते हुए लाभुकों को 100 दिनों के रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
लंबित पीएम आवास को जल्द पूरा करने का निर्देश
डीसी ने डीडीसी द्वारा पुरानी संचालित योजनाओं का कार्य संपादित कराते हुए बंद करने का निर्देश दियाI साथ ही 15 दिसंबर तक प्रत्येक पंचायत में पोटो खेल विकास योजना अंतर्गत 1 मैदान को चयन करने एवं दिनांक 20 तक पशुधन से संबंधित योजनाओं को ऑनगोईंग कराने का डीसी ने निर्देश दियाI साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत लंबित आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को देते हुए इस बात पर बल दिया गया कि प्रथम एवं द्वितीय किस्त के भुगतान के बीच लगने वाले समय को आवास निर्माण कार्य में आवश्यक गति लाते हुए कम किया जाए। इसके अलावा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना अंतर्गत योग्य लाभुकों का चयन करते हुए लक्ष्य के विरुद्ध आवासों को स्वीकृत कराते हुए आवासों का निर्माण कार्य आवश्यक गति से कराने का निर्देश दिया गया। पंचायती राज अंतर्गत पंचायत भवनों के मरम्मत का कार्य संपादित कराने के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दिया गयाI बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी विशाल सागर, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, आदि के साथ सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थेI