रांची: रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बुधवार को सिल्ली प्रखंड क्षेत्र के भ्रमण के क्रम में कई योजनाओं का निरीक्षण एवं उदघाटन भी किया। डीसी ने मनरेगा अंतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं, आम बागवानी योजना, दीदी बाड़ी योजना, स्वास्थ्य उप केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, महिला समिति द्वारा साबुन-सर्फ निर्माण, स्वर्णरेखा मिल्क प्रोजेक्ट (जेएसएलपीएस) का निरीक्षण एवं छउ नृत्य कला केन्द्र, स्टेडियम, तीरंदाजी केन्द्र, निर्माणाधीन कला केन्द्र, कस्तुरबा गाँधी कला केन्द्र का भ्रमण कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। भ्रमण के दौरान उनके साथ सिल्ली के विधायक व पूर्व मंत्री सुदेश महतो भी साथ में थे.
डीसी ने मनरेगा पार्क का उद्घाटन किया
सिल्ली प्रखंड के ग्राम साहेदा, पंचायत हलमाद में डीसी ने 9.50 एकड़ में मनरेगा पार्क का उद्घाटन किया। पार्क में 10 लाभुकों द्वारा आम बागवानी की योजना प्रारंभ की गई है। साथ ही पार्क में सिंचाई कूप, नाडेप, वर्मी कंपोस्ट की योजनाएं हैं। पार्क में महिला समूह की दीदी द्वारा दीदी बाड़ी योजना ली गई है, जिसका उद्घाटन डीसी ने किया. उन्होंने प्रखंड के हलमाद पंचायत में स्वास्थ्य उप केंद्र में व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों से भी बातचीत की। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में नियमित रूप से CHO एवं एएनएम द्वारा दूरस्थ जगह में स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। डीसी ने हलमाद पंचायत के गाझा ग्राम में स्थापित साबुन बनाने का छोटा सा उद्योग निरीक्षण किया। उन्होंने नहाने का साबुन बनाने एवं पलाश ब्रांड के साथ ब्रांडिंग करने के लिए समिति को प्रोत्साहित किया।
स्वर्णरेखा मिल्क डेयरी प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण
प्रखंड भ्रमण के दौरान डीसी ने स्वर्णरेखा मिल्क डेयरी प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया, जो 25 महिला दीदियों द्वारा संचालित किया जा रहा है। उन्होंने अल्युमिनियम उत्पादन इकाई हिंडाल्को, मुरी का भी भ्रमण किया और संबंधित इकाई के विषय में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कला, खेल एवं संस्कृति विभाग अंतर्गत संचालित सिल्ली स्टेडियम का भी भ्रमण किया। स्टेडियम परिसर में राजकीय मानभूम कला केंद्र अंतर्गत छऊ नृत्य का प्रदर्शन कलाकारों द्वारा किया गया। तीरंदाजी केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं से भी उपायुक्त रू-ब- रू हुए। उन्होंने राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त करने हेतु छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। स्टेडियम में विशु के खिलाड़ियों से भी डीसी ने उनका हौसला बढ़ाया.