रांची : रांची के उपविकास आयुक्त विशाल सागर की विदाई और जिले के नये उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। सोमवार को विकास भवन स्थित उपविकास आयुक्त सभागार में आयोजित समारोह में जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने विशाल सागर के साथ अपने कार्यानुभव साझा करते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी। समारोह के दौरान आईएएस विशाल सागर ने बतौर डीडीसी अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने सभी पदाधिकारियों/कर्मियों की कार्यशैली एवं सहयोग की सराहना करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने रांची में अपने पदस्थापन से लेकर कोविड में मिली जिम्मेवारियों और अन्य विकास कार्यों को पूरा करने में संबंधित पदाधिकारियों/कर्मियों के सहयोग को सराहा।
सागर आईपीआरडी के निदेशक बने
उन्होंने नव पदस्थापित डीडीसी दिनेश कुमार यादव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला में सभी पदाधिकारियों/कर्मियों के सहयोग से विकास कार्य सुचारु रुप से जारी रहेंगे, ऐसी कामना करता हूं। डीडीसी दिनेश कुमार यादव ने विशाल सागर के साथ पूर्व के अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि विशाल सागर ने कार्य को लेकर जिले में जो पैरामीटर सेट किया है, उसे पूरा करने में उनका मार्गदर्शन आवश्यक होगा। 2016 बैच के आईएएस पदाधिकारी विशाल सागर को निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी, झारखण्ड के पद पर पदस्थापित किया गया है। श्री सागर निदेशक, झारखंड स्पेस एप्लीकेशन सेंटर तथा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, झारखंड कम्यूनिकेशन नेटवर्क लिमिटेड के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे, जबकि दिनेश कुमार यादव 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। श्री यादव पूर्व में संयुक्त सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखण्ड के पद पर पदस्थापित थे।