26.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsRanchiरांची डीडीसी ने कोरोना की आशंका के मद्देनजर एंबुलेंस, ऑक्सीजन और बेड...

रांची डीडीसी ने कोरोना की आशंका के मद्देनजर एंबुलेंस, ऑक्सीजन और बेड की उपलब्धता की ली जानकारी

रांची : कोविड-19 के संक्रमण की आशंका के मद्देनजर रांची जिला प्रशासन अभी से ही तैयारियों में जुट गया है। रांची उपायुक्त के निर्देशानुसार शुक्रवार को उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने कोविड-19 से संबंधित तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की। बैठक में डीसीसी ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं इलाज से संबंधित तैयारियों पर विचार-विमर्श किया। श्री यादव ने पदाधिकारियों से कोविड-19 के पिछले फेज के दौरान की गई तैयारियों और चुनौतियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कहा कि कोविड-19 संक्रमण के पिछले फेज में हमें जो अनुभव मिले हैं, वह काफी महत्वपूर्ण हैं, समय रहते सारी तैयारियां पूरी कर लेनी है, ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।

स्क्रीनिंग की होगी व्यवस्था

कोविड-19 संक्रमण के बढ़ने की आशंका को देखते हुए डीडीसी ने एयरपोर्ट, बस स्टैंड इत्यादि जगहों पर को स्क्रीनिंग की व्यवस्था की बात कही. बैठक के दौरान उन्होंने सदर अस्पताल सहित जिले में एंबुलेंस और ऑक्सीजन की उपलब्धता के संबंध में सिविल सर्जन से विस्तार से जानकारी ली। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस है। साथ ही सदर अस्पताल में ऑक्सीजन की भी पर्याप्त उपलब्धता है। सदर अस्पताल में पीएसए प्लांट, एलमोओ टैंक, जंबो सिलेंडर इत्यादि की विस्तार से जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि पिछले लहर से ही अस्पताल में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि जिले में जितने भी प्राइमरी हेल्थ सेंटर और सीएचसी हैं, वहां भी ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है। डीडीसी ने इसके लिए मेंटेनेंस सर्विसिंग करने का निर्देश दिया।

वैक्सीनेशन के प्रति व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश

उन्होंने कहा कि मेडिकल इक्विपमेंट्स भी पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए। रेगुलेटर, फ्लोमीटर इत्यादि की कमी नहीं होनी चाहिए। डीडीसी ने क्वारेंटाइन सेंटर और मैन पावर से संबंधित जानकारी भी ली गयी। डीडीसी ने जिले में चल रहे हैं वैक्सीनेशन कार्य के बारे में भी संबंधित पदाधिकारी से पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रति व्यापक प्रचार-प्रसार करें। स्कूली बच्चों को स्कूलों के साथ समन्वय स्थापित कर वैक्सीनेट करने का निर्देश डीडीसी ने दिया। बैठक में अपर समाहर्त्ता राजेश बरवार, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सिविल सर्जन, एसीएमओ, एमओआईसी पीएमएवाई कोऑर्डिनेटर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments