26.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsRanchiराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर साइबर क्राइम पर रोकथाम को लेकर जागरूक किया...

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर साइबर क्राइम पर रोकथाम को लेकर जागरूक किया गया

रांची : ग्रामीण उपकार संस्थान झारखंड, इंडियन योग एसोसिएशन, दी ऑल इंडिया बॉय स्काउट्स एसोसिएशन, झारखंड लेखक संघ, अखिल भारतीय विज्ञान दल, लखनऊ  के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए उचित डिजिटल वित्तीय प्रयोग विषय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दी ऑल इंडिया बॉयज स्काउट एसोसिएशन के आयुक्त अरविंद कुमार लाल ने की. इस अवसर पर ऊर्जा संरक्षण पर प्रदर्शनी के जरिए ऊर्जा बचाने के लिए जागरूक किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा संरक्षण के लिए स्वचालित मॉडल भी प्रस्तुत किया गया।

ये लोग थे शामिल

सेमिनार के मुख्य अतिथि घनश्याम सिंह रजिस्ट्रार, झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी जबकि, सम्मानित अतिथि रामलाल, सेवानिवृत्त आचार्य मारवाड़ी कॉलेज अमित सिंह सचिव इंडियन योग एसोसिएशन चंदन प्रजापति, अध्यक्ष झारखंड राइटर एसोसिएशन सहायक, अध्यापक रांची विश्वविद्यालय रामाशंकर सिंह, वित्त पदाधिकारी, लखनऊ निरंजन कुशवाहा, नेटवर्क सिक्योरिटी प्रशासक, झारखंड सरकार, अशोक कुमार, आईटी एक्सपर्ट, कृष्णा क्यूटी मार्क्स उपरोक्त विषयों पर विशेष जानकारी किए कार्यक्रम का संचालन विक्रांत विश्वकर्मा राज्य सचिव दी ऑल इंडिया बाय स्काउट एसोसिएशन ने किया.

दो सत्र में हुआ सेमिनार का आयोजन

सेमिनार में इंडियन योग एसोसिएशन इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट तकनीकी शिक्षा परियोजना झारखंड राइटर एसोसिएशन क्यूटी मार्क्स करियर सेंटर कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड संत अन्ना गर्ल्स हाई स्कूल मांडर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय उच्च रिमांडर न्यू कैंब्रियन पब्लिक स्कूल के टीचर धातु ऑल इंडिया बॉय स्काउट एसोसिएशन डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ के पदाधिकारियों-विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सेमिनार में भाग लेकर जानकारियां आदान-प्रदान की और लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का संयोजक कुलसचिव ग्रामीण संस्थान के खेड़ी तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम में आए प्रतिभागियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए आभार प्रकट किया. कार्यक्रम का आयोजन रांची प्रेस क्लब के सभागार में हुई और यह सेमिनार 2 सत्र में आयोजन किया गया.

Speaker – Ashok Kumar, IT Security and Cyber crime Expert

Most Popular

Recent Comments