13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhalariखलारी - सरैया जंगल में अवैध खनन के खिलाफ छापामारी, जप्त किया...

खलारी – सरैया जंगल में अवैध खनन के खिलाफ छापामारी, जप्त किया गया दो सौ टन कोयला

डकरा, 31 दिसम्बर : सीआईएसएफ कमाडेंट श्रीमांगा को अवैध कोयला खनन की मिली गुप्त सूचना के आधार पर भालू बांध ग्राम के नजदीक सरैया जंगल में सीआईएसएफ, पुलिस बल, सिविल प्रशासन और सीसीएल की टीम के द्वारा संयुक्त कोल रेड किया गया। सरैया जंगल में अवैध कोयला खनन किया जा रहा था, जहाँ से लगभग दो सौ टन (200) कोयला जप्त किया गया। जप्त किए गए कोयले को दो हाइवा एवं दो जेसीबी के माध्यम से उठा कर सीसीएल प्रबंधन को सौंप दिया गया। वहीं अवैध रूप से चल रही खदान को जेसीबी की सहायता से बंद कराया गया। इस रेड में एसडीओ सिमरिया सुधीर कुमार दास, डिप्टी एसपी शंभू कुमार सिंह, सीओ सिमरिया छोटेश्वर दास, बीडीओ टंडवा रंटू महतो, जीएम पिपरवार सीबी सहाय, उप कमांडेंट उपेंद्र सीआईएसएफ, निरिक्षक ददन सिंह सीआईएसएफ क्यूआरटी, पिपरवार पुलिस के अधिकारी एएसआई कृष्णा, एएसआई उपेंद्र और हथियार के साथ जवान, सीसीएल एरिया सिक्योरिटी ऑफिसर अरुण कुमार महतो और सिविल प्रशासन के अन्य अधिकारी शामिल हुए।

Most Popular

Recent Comments