34.1 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025
HomeLocal NewsKhalariखलारी - अलाव जला कर कड़कड़ाती ठंढ से बचाव व राहत...

खलारी – अलाव जला कर कड़कड़ाती ठंढ से बचाव व राहत की व्यवस्था की गई

खलारी/डकरा, 03 जनवरी : खलारी प्रखंड क्षेत्र में घने कोहरे एवं कड़कड़ाती ठंढ से बचाव व राहत के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे पर प्रखंड प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था की है। अंचलाधिकारी शिशुपाल आर्य के निर्देश पर मंगलवार को बिरहोर टोला मैकलुस्कीगंज एवं बैंक चौक खलारी के कई स्थानों पर शाम में अलाव को जला कर लोगों को राहत देने की कोशिश की गई। शाम में ठिठुरन बढ़ जाने से राहगीर, बाजार में आम जन एवं गरीब लोगों के पास कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस तरह के अलाव जलने से गरीब गुरबा एवं अन्य जरूरत मन्द को ठिठुरन से राहत मिलेगी।

Most Popular

Recent Comments