13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhalariखलारी - प्रभु समर्पण समारोह में शामिल होंगे डकरा सुभाष नगर के...

खलारी – प्रभु समर्पण समारोह में शामिल होंगे डकरा सुभाष नगर के बीके भाई-बहन

डकरा, 07 जनवरी : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय डकरा सुभाष नगर के अनेकों बीके भाई-बहन ब्रह्माकुमारीज द्वारा नवनिर्मित शिव दर्शन भवन के उद्घाटन सह प्रभु समर्पण समारोह कार्यक्रम में महेश्वरी धर्मशाला, गुमला में रविवार को शामिल होंगे। जानकारी देते हुए बीके प्रीति बहन ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज द्वारा नवनिर्मित शिव दर्शन भवन के उद्घाटन के बाद प्रभु समर्पण समारोह में परमात्मा शिव पर बारह ( 12 ) बीके बहनों का समर्पण कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं, लेकिन परमात्मा शिव पर समर्पण करने वाली सभी बीके बहने मानव समाज के कल्याण हेतु अपना जीवन समर्पित करेंगी। कहा कि ब्रह्माकुमारी एक विश्व व्यापी संस्था है, जो शांति स्थापना के कार्य में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। वही इस कार्यक्रम में राजस्थान माउंट आबु, कोलकाता और कटक से भी राजयोगी एवं राजयोगिनी भाई-बहनों के शामिल होने की बात बताई।

Most Popular

Recent Comments