13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhalariखलारी - आपसी भाईचारा और प्रेम का प्रतीक है प्रभावित प्रतिरोध मंच...

खलारी – आपसी भाईचारा और प्रेम का प्रतीक है प्रभावित प्रतिरोध मंच – सुनील

खलारी, 09 जनवरी : प्रभावित प्रतिरोध मंच चूरी का वनभोज सह मिलन समारोह चूरी जंगल परिसर में हुई। मिलन समारोह में क्षेत्र के कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि समेत मंच के सभी सदस्य शामिल हुए। इस दौरान सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मंच के संरक्षक सुनील सिंह ने कहा की प्रभावित प्रतिरोध मंच आपसी भाईचारा और प्रेम का प्रतीक है। क्षेत्र के सभी सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर रोजगार का सृजन करना और लोगों को रोजगार से जोड़ना पहली प्राथमिकता है। वहीं मंच के अध्यक्ष नागेश्वर महतो ने कहा की नववर्ष में भाई चारे के साथ क्षेत्र के विकास के लिए काम करना है। इस कार्य में क्षेत्र के सभी सामाजिक संगठनों का सहयोग जरूरी है। बैठक के बाद सभी लोगों ने एक साथ भोजन का आनंद लिया। इस अवसर पर अब्दुल्ला अंसारी,बिगन सिंह भोगता, सोनू पांडे,तनवीर आलम, इस्लाम अंसारी, राजा खान, मनोज महतो, विनय खलखो, अशोक महतो, राजेश महतो, अर्जुन महतो, इंटेक्स मद्रासी, दिलीप सिंह, सुरेश महतो, राजेश महतो, नरेश गंझू, जालिम सिंह, अरविंद सिंह, संटू सिंह, बालेश्वर महतो, भुनेश्वर महतो, अशोक कुमार महतो, नरेश महतो, मोहन महतो, हिमांशु मंडल, अजय विश्वकर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments