12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhalariखलारी - वीर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई

खलारी – वीर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई

खलारी, 10 जनवरी : नीलाम्बर पीताम्बर जन कल्याण समिति द्वारा खलारी के बड़कीटांड़ में वीर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खरवार भोगता समाज विकास संघ के केंद्रीय सलाहकार झलकु गंझू तथा विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा,मुखिया दीपमाला कुमारी, जालिम सिंह, खुलेश्वर भोगता,कन्हाई पासी,नरेश गंझू,अनिल पासवान, जगरनाथ महतो शामिल हुए। जयंती समारोह में सभी अतिथियों का स्वागत पारम्परिक तरीके से ढोल नगाड़ों के साथ किया गया।
शुरुआत में समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ गंझू के द्वारा नीलाम्बर पीताम्बर के प्रतिमाओं की पारंपरिक तरीके से पूजा की गई। ततपश्चात अतिथियों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही उपस्थित लोगों ने भी बारी बारी से प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। अतिथियों के सम्मान में बच्चियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि झलकु गंझू ने अपने सम्बोधन में कहा कि नीलाम्बर पीताम्बर ने देश की आजादी की लड़ाई में अपनी अहम भूमिका निभाई और आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों को आहुति दी।नीलाम्बर पीताम्बर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।हमे दोनो महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है।उनके आदर्शों को अपनाकर उनके बताए रास्ते पर चलना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।प्रमुख सोनी तिग्गा, मुखिया दीपमाला कुमारी ने भी नीलाम्बर पीताम्बर को महान स्वतंत्रता सेनानी बताया और उनके बताए रास्ते पर चलने की अपील की। इस मौके पर खोड़हा टीमो द्वारा सांस्कृतिक नृत्य एवं नागपुरी कलाकारों द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिगन सिंह भोगता एवं संचालन रामलखन गंझू ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अमृत भोगता ने किया। इस मौके पर बहुरा मुंडा,महेंद्र उरांव,देवपाल मुंडा,कन्हाई पासी ,महेंद्र भोगता, बालदेव गंझू,खुलेश्वर भोगता सहित कई लोगों ने संबोधित किया।इस मौके पर रतिया गंझू,मुकद्दर कुमार,विनय खलखो,प्रभाकर गंझू,लहसन भोगता,दिनेसर गंझू,मनोज गंझू,,अनीता गंझू,सुनीता देवी,कांता देवी,बुल्ला गंझू, शिवदयाल गंझू,रमेश गंझू,शिवनारायण लोहरा,अर्जुन गंझू,रमेशर भोगता,दामोदर गंझू,भोला गंझू,,छोटन भोगता, प्रकाश गंझू,नारायण गंझू,राजेन्द्र उरांव,ललकु गंझू,धनराज भोगता, भूषण यादव,बाबूलाल गंझू,चन्द्रदीप गंझू,कुलदीप साहू,बालेसर,बिगना गंझू,जगदीश गंझू ,सोमर गंझू,रामधारी गंझू,मिथुन गंझू,ललकु, मधु गंझू,हेमलाल गंझू,शिवनाथ भोगता ,रमेश गंझू,आदि मौजूद थे।

Most Popular

Recent Comments