रांची : झारखण्ड के पूर्व मंत्री, समन्वय समिति के सदस्य और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि जनजातीय समाज में सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक राजनीतिक तथा अन्य क्षेत्रों में मजबूती के लिए यह बहुत जरूरी है कि सभी लोग शिक्षा पर सबसे अधिक ध्यान दें. शिक्षा वैसा धन है जिसे पैसे से नहीं ख़रीदा जा सकता है. यह भी बहुत जरूरी है कि सभी लोग नशाखोरी, फ़िज़ूलखर्ची जैसी सामाजिक बुराइयों से हर हाल में बचें. शुक्रवार को रांची के इटकी प्रखण्ड के चचकुरा, करमटोली में रात्रिकालीन विद्यालय में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए श्री तिर्की ने कहा कि दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है लेकिन जनजातीय समाज की कई कमजोरियां हैं जो आगे बढ़ने के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा है.
ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का प्रसार जरूरी
उन्होंने कहा कि अपनी सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक मजबूती के प्रति हमारा अपेक्षित ध्यान न होना चिन्ता का कारण है. श्री तिर्की ने कहा कि उन्होंने इस बात का भरपूर प्रयास किया है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा एवं जागरूकता का तेज़ी से प्रसार हो जिसका फायदा सभी ग्रामीणों को मिले, क्योंकि जागरूकता के बाद ही सभी ग्रामीणों को सरकार द्वारा दी जा रही लाभकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है. इस अवसर पर श्री तिर्की में रात्रि कालीन विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं गांव के बच्चों के मध्य कॉपी, पेंसिल एवं अन्य पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया. समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ ही स्थानीय मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य आदि उपस्थित थे.