15.1 C
New Delhi
Sunday, December 22, 2024
HomeLocal NewsDhanbadधनबाद - सनम बेवफा, प्रेमी के घर के सामने अनशन पर बैठी...

धनबाद – सनम बेवफा, प्रेमी के घर के सामने अनशन पर बैठी प्रेमिका

धनबाद – प्रेम-प्रसंग के एक मामले को लेकर राजगंज का महेशपुर गांव चर्चा में है.इस कड़ाके की ठंड में भी एक 20 वर्षीया युवती पिछले 52 घंटे से अपने प्रेमी के महेशपुर अवस्थित मकान के आगे अनशन पर बैठी है.

बुधवार देर रात तक वह बैठी हुई थी. इधर, प्रेमी उत्तम महतो घर से फरार है, जबकि उसके परिजनों ने घर का दरवाजा बंद कर लिया है.युवती भूली इलाके के एक गांव की है. प्रेमिका का कहना है कि विगत चार वर्ष से महेशपुर के उत्तम पटेल उर्फ उत्तम महतो के साथ उसका प्रेम है.

जब वह एसएसएलएनटी कॉलेज में पढ़ रही थी तो उत्तम से परिचय हुआ था. उत्तम ने शादी का वायदा किया था.इसकी जानकारी दोनों परिवारों को भी है. लेकिन अब उत्तम शादी से इंकार कर रहा है।युवती का कहना है कि एकबार उत्तम सामने आये और उससे बात कर ले. वह जो बोलेगा,

मैं मान जाऊंगी. सूचना पाकर स्थानीय मुखिया मनोज महतो मौके पर पहुंचे और दोनो पक्षों से बात की, लेकिन हल नहीं निकला.इस मामले को लेकर मुखिया का कहना है कि सूचना राजगंज पुलिस को दी गयी है।

News Source – Journalist Rajkumar Mandal

Most Popular

Recent Comments