आज कुल 940 सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेजे
बोकारो :- बोकारो जिला में आज कोविड-19 के 11 नए मामले की पुष्टि हुई है। सेक्टर 8A की 25 वर्षीय महिला, मकदमपुर का 65 वर्षीय व्यक्ति, तारानगर चास का 43 वर्षीय व्यक्ति, चंद्रपुरा की 25 वर्षीय महिला, सेक्टर 4 का 87 वर्षीय बुजुर्ग, सदर अस्पताल का 42 वर्षीय स्टाफ, बारी कॉपरेटिव की 23 वर्षीय महिला, मुस्लिम मुहल्ला चास की 22 वर्षीय महिला, सेक्टर 6D से 40, 45 तथा 40 वर्षीय तीन व्यक्ति शामिल हैं। तीन व्यक्ति को कोविड अस्पताल बीजीएच तथा 8 को जिला कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है।
■ आज कुल 940 सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेजे-
आज कुल 940 सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेजे गए जिसमे rtpcr में 730, true nat में 183, रैपिड एंटीजन में 27 शामिल हैं। वहीं आज कुल 168 सैंपल का नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुआ।