मुंबई – सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के हाथ में आ गई है। इस मामले में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक समेत मां और पिता के खिलाफ एफआई दर्ज कर ली है।रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती की मम्मी संध्या चक्रवर्ती, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके अलावा सुशांत और रिया के खास दोस्त सैम्युल मिरांडा और श्रुति मोदी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली है।आपको बता दें कि बिहार सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की थी। इसे केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने स्वीकार भी कर लिया था। इससे पहले रिया चक्रवर्ती ने खुद इस केस में सीबीआई जांच की मांग की थी।ई डी ने भी किया समन-रिया चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय ने भी समन किया है। रिया को 7 अगस्त को यानी शुक्रवार को मुंबई में ईडी के सामने पेश होना होगा। ईडी ने बिहार पुलिस की एफआईआर के आधार पर पिछले हफ्ते रिया और उनके सहयोगियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।रिया ने सुप्रीम कोर्ट में अपने खिलाफ बिहार में दर्ज एफआईर को मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका लगाई थी। पांच अगस्त को हुई सुनवाई में रिया चक्रवर्ती को अंतरिम राहत देने से कोर्ट ने इंकार कर दिया है।