26.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsRanchiरांची - प्रवेश एनएसयूआई के द्वारा मोराबादी स्थित बापू वाटिका में छात्र...

रांची – प्रवेश एनएसयूआई के द्वारा मोराबादी स्थित बापू वाटिका में छात्र हितों पर शांतिपूर्वक सत्याग्रह

रांची – दिनांक 8 अगस्त 2020 को प्रवेश एनएसयूआई के द्वारा मोराबादी स्थित बापू वाटिका में छात्र हितों के विभिन्न मांगों को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एवं मास्क लगाकर शांतिपूर्वक सत्याग्रह किया गया । सत्याग्रह में मुख्य रूप से छात्रों का एक समेस्टर का फीस माफ हो और जो भी परीक्षाएं विश्वविद्यालय लेना चाहते हैं, वह अविलंब अपनी परीक्षाओं को रद्द करते हुए करोना महामारी के बाद परीक्षा लेने की तिथि तय करें या परीक्षा रद्द करें |
मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार एक छात्र विरोधी नीतियों के सहारे चल रही है, जिससे आने वाले समय में छात्रों को नुकसान ही नुकसान होगा |
मौके पर मौजूद प्रदेश सचिव अमरजीत कुमार ने कहा कि इस क्रोना काल में जहां एक ओर पूरा विश्व मंदी के दौर से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार को परीक्षा की पड़ी है और छात्रों से कोर्स शुल्क एवं परीक्षा शुल्क के नाम पर अवैध वसूली कर रही है, जोकि एनएसयूआई कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और आने वाले समय में यह सत्याग्रह चरणबद्ध तरीके से चलता रहेगा । उन्होंने कहा की हम बापू के पद चिन्हों पर चलने वाले लोग हैं और हम इसी तरह शांतिपूर्वक प्रदर्शन आगे भी जारी रखेंगे, जब तक हमारी मोदी सरकार जाग नहीं जाती और छात्र हितों में कार्य नहीं करती ।
उन्होंने कहा कि इस महामारी में न NEET ना बीएड नाही किसी अन्य परीक्षा लेने की आवश्यकता है, अगर आवश्यकता है तो सिर्फ छात्रों को रोजगार देने के विषय पर विचार हो और अधिक से अधिक छात्रों को जो रोजगार से वंचित है उन्हें रोजगार दिया जाए |
मौके पर मौजूद राष्ट्रपतिनिधि नुसरत प्रवीण ने कहा कि मोदी सरकार किसी भी छात्रा के बारे में कोई बात नहीं करती है और ना ही कोई उनके लिए योजना लेकर आती है अगर हम छात्रों को सम्मान नहीं मिलेगा तो छात्राएं उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित नहीं होंगी |
मौके पर मुख्य रूप से एनएसयूआई के गौरव आनंद, तिलक सिंह, छोटू, विष्णु सिंह, मौशिन, आकाश , इरफान, पुनीत, गौरव आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Most Popular

Recent Comments