डकरा। खलारी कोयलांचल क्षेत्र में भगवान श्रीकृश्ण का जन्मोत्सव हर्शोल्लास के साथ मनाया गया। श्री कृश्ण जन्माश्टमी को लेकर श्रीजानकी रमण मंदिर खलारी, पहाड़ी मंदिर, डकरा स्थित मंदिरों को फूलमाला और विद्युत रौषनी से आकर्शक ढंग से सजाया गया था। लॉक डाउन को देखते हुए बहुत की कम संख्या में लोगों ने मंदिर परिसर में षारीरिक दूरी का पालन करते हुए पूजन किया। मंगलवार की रात बारह बजते ही सभी मंदिर षंख घ्वनि से गूंज उठे। लोग भगवान श्री कृश्ण के जयकारे लगाने लगे वहीं भगवान के जन्म की खुषी में ढोल नगाड़े बजने लगे। मंदिर के पुजारी के द्वारा बालक भगवान कृश्ण की विधिवत आरती व पूजन की गई। पालने में भगवान कृश्ण को झुलाया गया। इस दौरान भजन कीर्तन चलता रहा। अंत में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बांटा गया। इधर क्षेत्र में लॉक डाउन को देखते हुए अधिकतर लोगों ने अपने-अपने घरों में ही भगवान श्री श्रीकृश्ण का जन्मोत्सव मनाया और पूजन किया। इस अवसर पर विषेश प्रसाद के रूप में हलवे, नारियल व धनिया के मीठे चूर्ण बनाए गए थे। वहीं लोगों ने छोट बालक-बालिकाओं को राधा कृश्ण के मनमोहक रूप सुसज्जित किया।