13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsHazaribaghहजारीबाग की SDO मेघा भारद्वाज एक्सिडेंट , SDO को जख्मी हालात मे...

हजारीबाग की SDO मेघा भारद्वाज एक्सिडेंट , SDO को जख्मी हालात मे ले जाया गया अस्पताल

हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित 14 माइल में रविवार को ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई। इस घटना में स्कॉर्पियो सवार हजारीबाग SDO मेघा भारद्वाज जख्मी हो गईं। उन्हें मांडू सीएचसी लाया गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद स्कॉर्पियो सड़क पर ही पलट गई।
एसडीओ हजारीबाग से रांची जा रहीं थीं और इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। ट्रक ने स्कॉर्पियो में सामने से टक्कर मारी। मौके पर जुटे लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो से एसडीओ व ड्राइवर को बाहर निकाला और मांडू सीएचसी ले गए।

Most Popular

Recent Comments