बोकारो :- राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण से सम्बंधित जिला का पर्यावरण प्लान बनाने के लिए उपायुक्त श्री राजेश सिंह की अध्यक्षता में आज दिनांक 17 अगस्त, 2020 को महत्वपूर्ण बैठक की गई।
*■ मेडिकल वेस्ट, रिवर बॉडीज, सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट, एयर क्वालिटी इंडेक्स और वाटर बॉडीज को ध्यान में रखते हुए प्लान बनाया जाए-*
उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने अपर समाहर्ता को निदेश दिया कि जिला में एक्शन प्लान बनाते समय मेडिकल वेस्ट, रिवर बॉडीज, सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट, एयर क्वालिटी इंडेक्स और वाटर बॉडीज को ध्यान में रखते हुए प्लान बनाया जाए। उपायुक्त ने कहा कि बोकारो जिले में अवस्थित सारे औद्योगिक का मूल्याकंन स्वतंत्र एजेंसी से कराया जाएगा और पर्यावरण प्रदूषण सुधार के तहत उनके द्वारा क्या अनुपालन किया जा रहा है, इसकी भी जानकारी उक्त प्लान में समाहित किया जाना आवश्यक है।
*■ औद्योगिक इकाईयों के द्वारा गंभीरता नही दिखाया जाता है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निदेश-*
उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने कहा कि अगर कहीं पर औद्योगिक इकाईयों के द्वारा पर्यावरण को लेकर कोई गंभीरता नही दिखाया जाता है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जा सकता है। साथ ही इस कोविड 19 वैश्विक महामारी के दौरान उपयोग किये जा रहे PPE किट व अन्य मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल करने का प्लान भी उक्त प्लान में समाहित करने का निदेश दिया।
*■ सभी औद्योगिक इकाईयों का एक डिटेल रिपोर्ट तैयार करें-*
उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने प्रदूषण विभाग के पदाधिकारियों को निदेश दिया कि जिले के अंतर्गत सभी औद्योगिक इकाईयों का एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन के साथ साझा करें। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तर पर पर्यावरण के लिए क्या-क्या चुनौतियां हैं उन सभी चुनौतियों को उक्त प्लान में समाहित किया जाए।
*बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता श्री विजय कुमार गुप्ता, डीपीएलआर श्री पशुपतिनाथ मिश्रा, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री प्रभास दत्ता, आपदा प्रवंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, कार्यपालक अभियंता प्रदूषण विभाग श्री अरुण कुमार चौधरी, सहायक अभियंता प्रदूषण विभाग श्री आशुतोष आनंद सहित जेएसएलपीएस के श्रीमती अनिता केरकेटा एवं अन्य उपस्थित थे।