बोकारो :- आज दिनांक 20 अगस्त 2020 को उपायुक्त श्री राजेश सिंह की अध्यक्षता में किसान उत्पादक संगठन (FPO) एवं एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF) से संबंधित समिति की बैठक आहूत की गई।
■ देशभर में अगले 5 साल में कुल 10000 कृषक उत्पादक संगठन गठन करने का योजना बनाई-
उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने कहा कि इस नई योजनाओं की गाइडलाइन सभी सदस्यों को उपलब्ध कराया जाए। इसके पश्चात डीडीएम नाबार्ड श्री फिलमोन बिलुंग ने बताया कि कृषक उत्पादक संगठन निर्माण एवं संवर्धन योजना के अंतर्गत देशभर में अगले 5 साल में कुल 10000 कृषक उत्पादक संगठन गठन करने का योजना बनाई गई है। इसके कार्यान्वयन के लिए तीन संस्थान राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), एसएफएसी और राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) को नामित किया गया है जो अनुश्रवण समिति के सुझाव के अनुसार कार्य करेंगे। उन्होंने ने कहा कि एफपीओ को एक जिला, एक उत्पाद कार्यक्रम के साथ बढ़ावा दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एक क्लस्टर में किसी एक उत्पाद की विशेषज्ञता प्रसंस्करण बाजारीकरण ब्रांडिंग और निर्यात को बेहतर करना है।
■ प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स), फार्मर प्रोड्यूसर ऑगेनाइजेशन, कंपनियां और स्टार्टअप आदि को बैंको के माध्यम से फाइनेंसिंग सुविधा उपलब्ध के तहत कार्रवाई की जाएगी-
उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से संबंधित जानकारी दिया कहा कि इस फंड के अंतर्गत फाइनेंसिंग सुविधा उत्पादित फसल से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर और फसलों के भंडारण से जुडे इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए दी जाएगी। इस फ़ंड के अंतर्गत मुख्यत: प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स), फार्मर प्रोड्यूसर ऑगेनाइजेशन, कंपनियां और स्टार्टअप आदि को बैंको के माध्यम से फाइनेंसिंग सुविधा उपलब्ध के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर में कोल्ड चेन, आधुनिक स्टोरेज फैसिलिटी, फसल को खेतों से मार्केट तक ले जाने के लिए बेहतर ट्रांसपोर्टेशन फैसिलिटी उपलब्ध कराना शामिल हैं। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि उपायुक्त ने कहा ही इससे किसानों को अपने उत्पाद का बेहतर मूल्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
■ गाइडलाइन के आधार पर बैंक निवेशकों को ऋण प्रदान करेंगे-
एलडीएम श्री दिनेश्वर राणा ने बताया कि इन योजनाओं के गाइडलाइन के आधार पर बैंक निवेशकों को ऋण प्रदान करेंगे कृषि के आधारभूत संरचना हेतु बैंक गाइडलाइन के आधार पर बैंक क्रेडिट फैसिलिटी स्वीकृत करेंगे।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद, एलडीएम श्री दिनेश्वर राणा, डीडीएम नाबार्ड श्री फिलमोन बिलुंग, जिला कृषि पदाधिकारी श्री राजीव मिश्रा, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक, सपोर्ट के डीपीएम श्री विनोद कुमार सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला मत्स्य पालन पदाधिकारी एवं सचिव बाजार समिति आदि उपस्थित थे।