18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRanchiपेंशन हेतु प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन

पेंशन हेतु प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन

रांची – उपायुक्त, रांची श्री छवि रंजन द्वारा जिले में पेंशन के लिए प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन का निदेश दिये जाने के बाद कई प्रखंडों और अंचलों में आवेदनों का शत प्रतिशत निष्पादन किया गया है। ऐसे कुल 10 प्रखंड और 02 अंचल हैं, जिनमें विभिन्न प्रकार के पेंशन के लिए आये आवेदनों का शत प्रतिशत निष्पादन किया गया। जिले के अन्य प्रखंडों और अंचलों का भी प्रदर्शन बेहतर है। जिन प्रखंडों/अंचल में आवेदनों के निष्पादन की गति धीमी है, वहां के संबंधित पदाधिकारियों को उपायुक्त द्वारा काम में तेजी लाने का निदेश दिया गया है।
*प्रखंडों/अंचलों के नाम जहां आवेदनों का शत प्रतिशत निष्पादन किया गया, वो निम्न हैं :-*
01. कांके प्रखंड
02. लापुंग प्रखंड
03. बुण्डू प्रखंड
04. राहे प्रखंड
05. खलारी प्रखंड
06. नगड़ी प्रखंड
07. चान्हो प्रखंड
08. सोनाहातू प्रखंड
09. रातू प्रखंड
10. बुढ़मू प्रखंड
11. बुण्डू अंचल
12. नगड़ी अंचल
कांके प्रखंड में आये कुल 205 आवेदनों में से 152 की ऑनलाइन स्वीकृति दी गयी, जबकि 53 आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया गया। लापुंग प्रखंड में सभी 87, बुण्डू में सभी 63, राहे में सभी 115 और नगड़ी अंचल में सभी 120 आवेदनों को ऑनलाइन मंजूरी दी गयी। इन प्रखंडों और अंचल में किसी आवेदन को अस्वीकृत नहीं किया गया। खलारी प्रखंड में 140 आवेदनों में से 125 को स्वीकृत और 15 को अस्वीकृत किया गया, जबकि नगड़ी प्रखंड में 691 में से 535 को ऑनलाइन स्वीकृति प्रदान करते हुए 156 आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया गया। चान्हो प्रखंड में 113 आवेदन स्वीकृत और 37 आवेदन अस्वीकृत किये गये। बुण्डू अंचल में 172 आवेदनों में से 120 स्वीकृत और 52 अस्वीकृत किये गये। सोनाहातू प्रखंड में 305 आवेदन स्वीकृत और 198 अस्वीकृत किये गये। रातू प्रखंड मंे 687 में 351 स्वीकृत और 336 रिजेक्ट किये गये। बुढ़मू में 276 आवेदन आये थे, जिनमें 143 को स्वीकृति दी गयी और 133 को अस्वीकृत कर दिया गया।
*उपायुक्त ने की सराहना*
पेंशन हेतु प्राप्त आवेदनों के शत प्रतिशत निष्पादन के लिए उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने संबंधित प्रखंड/अंचल के कार्याें की सराहना की। उन्होंने संबंधित बीडीओ/सीओ की प्रशंसा करते हुए भविष्य में इसी तरह कार्य किये जाने की उम्मीद जतायी है। साथ ही उन्होंने अन्य प्रखंड/अंचल के अधिकारियों को पेंशन से जुड़े आवेदनों की जल्द से जल्द निष्पादन का निदेश दिया है, ताकि लाभुकों को यथाशीघ्र लाभ मिल पाये।
*रांची जिला में अब तक कुल 7680 आवेदनों का निष्पादन*
रांची जिला में पेंशन के लिए अब तक कुल 12085 आवेदन आये, जिनमें 7680 का निष्पादन कर दिया गया। जबकि 2916 आवेदनों की जांच के बाद अस्वीकृत कर दिया गया। शेष आवेदन प्रक्रिया में हैं।

Most Popular

Recent Comments