बोकारो :- जिले में कल कोविड 19 जांच के लिए पांच मेगा कैंप लगाए जा रहे हैं। करगली, सीसीएल धोरी, कथारा, आई ई एल, इलेक्ट्रोस्टील में मजिस्ट्रेट, मेडिकल टीम एवं पुलिस बल की उपस्थिति में विशेष जांच अभियान के तहत कैंप लगाया गया है जिसके माध्यम से 7500 सैंपल कर जांच किया जाना है।
■ मेगा कैंप के माध्यम से अधिक से अधिक जांच किये जाने का उद्देश्य
उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने कोविड 19 की दैनिक सामीक्षा बैठक में कहा कि इस मेगा कैंप के माध्यम से अधिक से अधिक जांच किये जाने का उद्देश्य है कि जिले में कोविड प्रसार को रोका जा सके। समय पर पॉजिटिव व्यक्ति का पहचान कर आवश्यक इलाज कर संक्रमण को फैलने से रोकना है। जिला को कोविड 19 से सुरक्षित दिशा की ओर ले जाने में आमजनों का सहयोग बहुत जरूरी है इसलिए उपायुक्त ने सभी से अपील किया है कि मेगा कैंप में सम्मिलित होकर अपना अपना कोविड जांच करा लें।
■ कैंप में सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए वोलेंटियर, निबंधन के लिए शिक्षक, सैनिटाइजर एवं अन्य के लिए सेविका का सहयोग लिया जा रहा-
मेगा कैंप में शिक्षक, सेविका एवं वोलेंटियर भी रहेंगे जिन्हें अलग अलग जिम्मेवारी सौपी गई है। कैंप में सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए वोलेंटियर, निबंधन के लिए शिक्षक, सैनिटाइजर एवं अन्य के लिए सेविका का सहयोग लिया जा रहा है।
सेक्टर 1 स्थित अग्रसेन भवन में भी कैंप लगाया जा रहा है ताकि बाहर से आये व्यक्तियों का जांच किया जा सके। कुछ ऐसे भी लोग संज्ञान में है जो बाहर से आकर होम क्वारंटाइन चले गए और जिसकी सूचना प्रशासन को नही दिया। ऐसे लोग का भी जांच किया जाएगा। जांच में सहयोग नही करने वालों पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई भी की जा सकेगी।
■ टेलीमेडिसिन का शुरुआत किया जा रहा-
कल से टेलीमेडिसिन का शुरुआत किया जा रहा है। कोविड से संबंधित अद्यतन जानकारी के साथ साथ डॉक्टर एवं अस्पताल के बारे में भी दूरभाष संख्या 06542- 222111 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। टेलीमेडिसिन में डॉक्टरों की टीम उपलब्ध रहेगी।