बोकारो :* सहायक पुलिस कर्मियों का आंदोलन अब सड़क से लेकर रांची तक शुरू हो शुरू हो गया है। इस आंदोलन के तहत सहायक पुलिस कर्मी सड़क मार्ग से रांची मार्च की शुरुआत कर दी है। इसी को लेकर बोकारो पुलिस लाइन से 86 महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी सड़क मार्ग से रांची रवाना हो गए हैं।
रांची मार्च के दौरान एक नजारा यह भी देखने को मिला, जहां महिला पुलिसकर्मी अपनी गोद में बच्चे को लेकर पैदल रांची जा रही थी.सहायक पुलिस कर्मियों का अगला कार्यक्रम रांची में राजभवन और मुख्यमंत्री आवास घेराव का है। पुलिस कर्मियों का कहना है कि जब बहाली 3 वर्ष पूर्व हुई थी, तो इन लोगों को यह आश्वासन मिला था कि उन्हें पुलिस बहाली में प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें प्राथमिकता के आधार पर बहाल नहीं किया गया।
कर्मियों की मांग है कि उन्हें समान काम का समान वेतन दिया जाए. वहीं सहायक पुलिस कर्मियों ने कहा कि जिस प्रकार से गृह, कारा एवं एवं आपदा विभाग के द्वारा बहाली के वक्त यह आश्वासन दिया था कि पुलिस बहाली में सभी सहायक पुलिस कर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर बहाली की जाएगी, लेकिन इस वादे को विभाग पूरा नहीं कर रहा है।
यही कारण है कि हम सभी आंदोलनरत हैं और रांची पैदल मार्च करते हुए निकल पड़े हैं। कर्मियों का कहना है कि हमें समान काम का समान वेतन मिलना चाहिए. दस हजार वेतन में वर्तमान समय में कुछ भी नहीं हो रहा है।