26.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन के 500 ठेका कामगारों को एरियर...

बोकारो – तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन के 500 ठेका कामगारों को एरियर का भुगतान

तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन के 500 ठेका कामगारों को एरियर का भुगतान उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया, जिसमें 12 ठेका कामगारों को उपायुक्त के द्वारा चेक प्रदान किया गया
===============================
बोकारो :- तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन के लगभग 500 ठेका कामगारों को एक करोड़ से अधिक राशि का एरियर भुगतान उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया, जिसमें से 12 ठेका कामगारों को प्रतिकात्मक रूप से उपायुक्त श्री राजेश सिंह के द्वारा चेक देकर भुगतान किया गया, जिसमें लगभग 63,716/- रुपये था।
ज्ञातव्य हो कि तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन के लगभग 500 ठेका कामगारों का एरियर की राशि एक साल से बकाया था। उपायुक्त बोकारो के निदेश पर उक्त मामले का संज्ञान ले श्रम अधीक्षक श्री हरेंद्र कुमार सिंह ने तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन के प्रवन्धक से मिलकर उक्त सभी मजदूरों को उनके बकाया एरियर की राशि का भुगतान कराया गया।
चेक वितरण के दौरान जिला योजना पदाधिकारी श्री देवेश गौतम, प्रबंधन के श्री सुखदेव महतो, कार्मिक पदाधिकारी, इफ्तेखार महमूद महासचिव ठेकेदारी मजदूर यूनियन एवं अन्य उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments