राँची। झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे पर सुनवाई के लिए अदालत ने 26 सितंबर की तारीख मुकर्रर की गई है। मंगलवार को सुनवाई के दौरान रांची एसीजेएम की कोर्ट ने सभी प्रतिवादियों को हाजिर होने का निर्देश दिया है। सभी प्रतिवादी अपने अधिवक्ता के माध्यम से भी अदालत के समक्ष उपस्थित हो सकते हैं और अपना पक्ष रख सकते हैं।
गौरतलब है कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट में मिसलेनियस सिविल एप्लीकेशन भी दायर की गयी है। मुख्यमंत्री द्वारा दर्ज करवायी गयी इस विविध दीवानी याचिका की सुनवाई भी रांची सिविल कोर्ट में सब जज-1 की अदालत में हो रही है और इस मामले में सुनवाई के लिए भी 26 सितंबर की तारीख़ मुकर्रर की गयी है।
इस विविध दीवानी याचिका को 2 सितंबर को पंजीकृत करवाया गया है और CPC की धारा 39, 1, 2 और 3 के तहत यह याचिका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से दायर की गयी है।
ज्ञात हो कि पूर्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा दर्ज ओरिजिनल सूट में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के अलावा ट्विटर कम्युनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवम फेसबुक इंडिया ऑनलाइन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को भी पार्टी बनाया गया है। हेमन्त सोरेन द्वारा दर्ज कराये गये केस का फाइलिंग नंबर 392/2020 है एवं पंजीकृत नम्बर 151/2020 है और यह मुकदमा 4 अगस्त को दायर किया गया था। न्यूज़ सोर्स न्यूज मक्रा़ंत