राँची।झारखंड के अल्प – संख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन, कोरोना के इलाज के लिए मेदांता में थे भर्ती
जेएमएम (JMM) के कद्दावर नेता और झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन होने की खबर है। हाजी हुसैन कोरोना संक्रमित (Coronavirus infected) थे, उन्हें इलाज के लिए रांची (Ranchi) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती कराया गया था।
रांची
कोरोना संक्रमित झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी (Haji Hussain Ansari) का निधन होने की खबर है। कुछ दिन पहले उन्हें इलाज के लिए रांची (Ranchi) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती कराया गया था। हाजी हुसैन अंसारी जेएमएम (JMM) के कद्दावर नेता थे और देवघर जिले के मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से वे कई बार निर्वाचित हुए थे। हाजी हुसैन अंसारी जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के काफी करीबी थे
हाजी हुसैन अंसारी
मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर पूरे राज्य में शोक की लहर है। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य समेत अन्य ने शोक व्यक्त किया।
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट करते हुए शोक प्रकट किया। ट्वीट में बन्ना गुप्ता ने लिखा- “झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन झारखंड और मेरे लिए के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं, इस दुखद घटना ने दिल को झकझोर कर रख दिया हैं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों और शुभचिंतकों को दुख सहने का साहस दे।ॐ शांति।”