मंगलवार को सदर अस्पताल रांची की नई बिल्डिंग में 79 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड के कोविड अस्पताल की शुरुआत कर दी गई। उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन एवं सिविल सर्जन रांची श्री बी बी प्रसाद ने संयुक्त रूप से अस्पताल के कोविड वार्ड का उद्घाटन किया।
रांची जिला में सिम्प्टोमैटिक मरीजों के लिए बेड की संख्या में इज़ाफ़ा
मंगलवार को रांची के सदर अस्पताल में शुरू किये गए कोविड डेडिकेटेड वार्ड की शुरुआत के बाद रांची में 79 नए ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की उपलब्धता बढ़ गई है। इससे जिन मरीजों को ऑक्सीजन की ज़रूरत होगी उन्हें आसानी से यहां एडमिट किया जा सकेगा।
माइल्ड सिम्प्टोमैटिक कोविड पेशेंट/जिन्हें वेंटिलेटर की ज़रूरत नहीं, उन्हें मिल सकेगी इलाज़ की सुविधा
सदर अस्पताल रांची में शुरू किए गए नए वार्ड की शुरुआत के बाद रांची में कोविड19 पॉजिटिव ऐसे मरीज जिनमें माइल्ड सिम्पटम या जिन्हें वेंटीलेटर की ज़रूरत नहीं है उन्हें सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाज़ की सुविधा मिल सकेगी।
जल्द ही बन कर तैयार होंगे वेंटिलेटर सपोर्टेड बेड
सिविल सर्जन रांची डॉ बीबी प्रसाद ने बताया कि अभी ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की शुरुआत की गई है। जल्द ही वेंटीलेटर सपोर्टेड बेड की भी शुरुआत की जाएगी।
उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने कहा, “सदर अस्पताल रांची में कोविड डेडिकेटेड वार्ड की शुरुआत होने के बाद रांची के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।”
“अभी तत्काल रूप से कोविड19 से संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की शुरुआत की गई है। जल्द ही वेंटीलेटर सपोर्टेड बेड की शुरुआत भी कर दी जाएगी। फिलहाल माइल्ड सिम्प्टोमैटिक मरीजों को यहां ज़रूरत नके मुताबिक दाख़िल किया जाएगा।”
“सदर अस्पताल की पूरी टीम को इसके लिए शुभकामनाएं। हम सभी मिलकर कोविड19 को हराने के लिए एक साथ मिल कार्य कर रहे हैं। जल्द ही इस महामारी से भी हमें मुक्ति मिलेगी।”