13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomePoliticsवंचित योग्य अभ्यर्थियों की बहाली में प्राथमिकता को लेकर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी...

वंचित योग्य अभ्यर्थियों की बहाली में प्राथमिकता को लेकर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को आजसू छात्र संघ ने सौंपा ज्ञापन

वंचित योग्य अभ्यर्थियों की बहाली में प्राथमिकता को लेकर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को आजसू छात्र संघ ने सौंपा ज्ञापन

रांची – विज्ञापन संख्या 03/2020 के आलोक में रामगढ़ सदर अस्पताल के जी.एन.एम, लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट, व डाटा एंट्री जैसे पदों पर निकली बहाली में विज्ञापन संख्या 02/2018 के आलोक में हुई बहाली में अनियमितता के कारण योग्य वंचित अभियार्थियों को नई बहाली में प्राथमिकता और बहाली प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने को लेकर विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो के नेतृत्व में आजसू छात्र संघ ने रामगढ़ सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब हो विज्ञापन संख्या 02/2018 के आलोक में निकली बहाली के विभिन्न जिला स्तरीय पदों को राज्य स्तरीय पद बता बहाली में अनियमितता बरती गई। अनियमितता के विरुद्ध आजसू छात्र संघ वंचित योग्य अभ्यर्थियों संग धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन व राजभवन पैदल मार्ग किया था। अनियमितता को लेकर आजसू छात्र संघ ने गिरिडीह सांसद श्री चंद्रप्रकाश चौधरी व समाजसेवी श्रीमती सुनीता चौधरी को अवगत किया था।इस बाबत गिरिडीह सांसद ने बहाली में हुई अनियमितता को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेकर तत्कालीन स्वास्थ्य सचिव और मुख्य सचिव को राज्य स्तरीय पद को जिला स्तरीय पद करने को लेकर पत्राचार किया था।इस बाबत अविलंब बहाली प्रक्रिया में सुधार कर राज्य स्तरीय पद को जिला स्तरीय घोषित किया गया था। गौरतलब हो कि अब पुनः संबंधित पदों पर बहाली निकाली गई है जिसमें राज्य स्तरीय पद को निरस्त कर जिला स्तरीय किया गया है। ज्ञापन सौंपते हुए राजेश कुमार महतो ने बहाली प्रक्रिया में योग्य वंचित रहे अभियार्थियों को प्राथमिकता देने, बहाली प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और चयनित अभ्यर्थियों के खतिहान के आधार पर आवासीय प्रमाण-पत्र जांच करने की मांग की। इस बाबत सिविल सर्जन महोदया ने साकारात्मक पहल को लेकर आजसू छात्र संघ प्रतिनिधिमंडल व अभ्यार्थियों को आश्वस्त किया। ज्ञापन सौंपने में विभावि प्रवक्ता उमेश कुमार,उपाध्यक्ष मनोज कुमार ,खेमलाल महतो,जितेंद्र महतो,संजय महतो, इंद्रनाथ महतो, मुकेश कुमार महतो,प्रवास कुमार आदि शामिल थे।

Most Popular

Recent Comments