पिछले 24 घंटों में करीब 200 लीटर महुआ एवं विदेश शराब बरामद, 3 लोगों को किया गया गिरफ्तार
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री सूरज कुमार द्वारा अवैध शराब निर्माता एवं विक्रेताओं के विरूद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम की निगरानी में चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान करीब 200 लीटर महुआ एवं विदेशी शराब जब्त किया गया है।
सीतारामडेरा थाना अंतर्गत ओरांव बस्ती, कल्याणनगर एवं छायानागर, परसुडीह थाना अंतर्गत करनडीह लाइन टोला, गैंताडीह एवं जोन्दरागोडा, बिष्टुपुर थाना अंतर्गत बिष्टुपुर बाजार स्थित शक्ति होटल के आसपास तथा सोनारी थाना अंतर्गत कपाली बस्ती में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी कर अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया। घटनास्थल से 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं अन्य अवैध शराब बिक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।
जब्त प्रदर्श:-
महुआ शराब:- 100 लीटर करीब
विदेशी शराब:-
1. KingsGold whisky 750ml(for sale in Arunachal Pradesh only)- 04 पीस
2. AfterDark 180ml- 06 पीस
3. Royal Stag 180ml- 22 पीस
4. Imperial Blue 180ml- 24 पीस
5. McDowells No-1 180ml – 22 पीस
6. Sterling B7 180ml- 03 पीस
7. Imperial Blue 375ml- 18 पीस
8. McDowells No.1 375ml- 10 पीस
9. McDowells No.1 750ml- 01पीस
10. Royal Stag 375ml- 05 पीस
कुल विदेशी शराब:- 30.0 लीटर करीब
वहीं जादूगोड़ा थाना अंतर्गत भाटिन पंचायत के मेचुवा, सोसोगुटु, भाटिन एवं झरिया गांव में स्थित अवैध महुआ शराब बिक्री स्थलों एवं चुलाई भट्टियों में छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में 02 अवैध महुआ चुलाई शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया। एवं अवैध चुलाई कर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।
जब्त प्रदर्श:-
जावा महुआ:- 900 कि०ग्रा०
महुआ शराब:- 70.0 लीटर