बोकारो :- 35-बेरमो विधानसभा उपचुनाव 2020 हेतु बेरमो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं, जुलूस कार्यकर्ताओं एवं अभियान कार्यकर्ताओं जो उक्त निर्वाचन क्षेत्र के बाहर से लाए गए हैं या आये हुए है तथा जो उक्त निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं है उन सभी व्यक्तियों को बेरमो विधानसभा क्षेत्र में 03 नवंबर, 2020 को उपचुनाव से पूर्व सभी कार्यकर्ताओ को निर्वाचन क्षेत्र छोड़ने का आदेश जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने जारी किया है। यह आदेश बेरमो उपचुनाव को देखते हुए जारी किया गया है, ताकि बेरमो उपचुनाव को पारदर्शी, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में कराया जा सके। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बेरमो विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार की अवधि दिनांक 01 नवंबर, 2020 के अपराहन 04:00 बजे समाप्त हो रही है। उक्त तिथि से पूर्व ऐसे सभी कार्यकर्ता अभियान अवधि समाप्त होने के तुंरत पश्चात निर्वाचन क्षेत्र छोड़ने को कहा है।