रांची – उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा जिले के अयोग्य/ संपन्न राशन कार्डधारी व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई किया जा रहा है। सभी डीलरों को MO के माध्यम से सूचित किया जा रहा है कि सभी लोग अपने दुकान के सामने पम्प्लेट/पोस्टर या सूचना लगवाना सुनिश्चित करेंगे, जिसमें सम्पन्न व्यक्ति को राशनकार्ड स्वेच्छा से जमा करने संबंधित जानकारी हो। इसी आलोक में आज जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा जिले के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में डोर टू डोर अयोग्य राशन कार्डधारी पर सख्त कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। आपूर्ति कार्यालय द्वारा ऐसे लोगो को चिन्हित किया जा रहा है जो राशन कार्ड की पात्रता नहीं रखते हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 22/06/ 2020 को गिरिडीह के वार्ड न0 17 करबला रोड से विनोद पोद्दार, सुलोचना देवी B B C रोड से तुलसी प्रजापती, सीमा देवी, कंचन देवी, सुषमा वर्णवाल, प्यारी देवी सहित वैसे राशन कार्डधारी जो संपन्न परिवार है, जिनके पास तीन मंजिला टाइल्स मकान है। इन परिवारों को रिकवरी वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया है। जांच के क्रम में 10 परिवार जिनके पास राशन कार्ड है जो संपन्न व्यक्ति है उन सभी का राशन कार्ड जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा जब्त किया गया । साथ ही आज लगभग 100 कार्ड धारियों को जो संपन्न पाए गए सरेंडर करने का निर्देश दिया गया। एवं संबंधित डीलर को भी जो अपना धर्म राशन कार्ड बना लिए थे उनको भी अभिलंब सरेंडर करने का निदेश दिया गया।जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा नियमित रूप से अयोग्य राशन कार्डधारियों को अविलंब सरेंडर के लिए निदेश दिया जा रहा है। जिले के सभी प्रखंडों में भी यह MO को निर्देशित किया गया है सभी डीलरों के पास उपलब्ध कार्ड धारियों का एक आकर सम्यक अवलोकन करते हुए संपन्न लोगों को हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ करें। सभी MO को समय निर्धारित किया जाएगा कि वह अपने कार्य में तेजी लाएं और भविष्य में भी है कारी जारी रहेगा।जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि उक्त कार्यों का अनुश्रवण दिन प्रतिदिन किया जा रहा है एवं भविष्य में यह लगातार जारी रहेगा । उनके द्वारा यह भी बताया गया योग्य लाभुकों का जिनका राशन कार्ड पूर्व में नहीं बन सका है उनका राशन कार्ड तीव्र गति से बनाया जा रहा है।