13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत् जिले में चल रहे...

बोकारो – स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत् जिले में चल रहे कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा

बोकारो:- समाहरणालय सभागार में आज दिनांक- 04 जून 2020 को उपायुक्त श्री मुकेश कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के माध्यम से योजना के तहत् बोकारो जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे कार्यो समीक्षा करते हुआ उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि शौचालय निमार्ण के कार्यों में दिये गये लक्ष्य को तय समय सीमा को ध्यान में रखकर पदाधिकारी एवं कर्मी कार्य करें ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक लाभुकों के बीच पहुंचाया जा सके। शौचालय निमार्ण के दौरान निमार्ण किये गये शौचालय की फोटो जीओ टैगिंग के साथ ओडीएफ पल्स एप्प पर अनिवार्य रूप से अपलोड करें ताकि उसकी वस्तुतः स्थिति का आकलन किया जा सके, साथ ही नये लक्ष्य का निर्धारण करने में इसके माध्यम से मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि लोगों को शौचालय निमार्ण के साथ-साथ इसके इस्तेमाल हेतु भी जागरूक करें ताकि लोग खुले में शौच न करें।उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुये स्वच्छताग्राही सदस्यों को लोगों के बीच शुद्ध पेयजल एवं साबुन से हाथ धोने के प्रति प्रेरित करना होगा ताकि वारयस के संक्रमण से बचा जा सके।समीक्षा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त श्री रविरंजन मिश्रा, निदेशक डीआरडीए सह- नोडल पदाधिकारी श्री सादात अनवर, कार्यापालक अभियंता पेयजल स्वच्छता बेरमो(तेनुघाट) श्री रामप्रवेश राम, कार्यापालक अभियंता चास श्री संजय प्रसाद, यूनिसेफ के श्री घनश्याम समेत सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी,परियोजना पदाधिकारी श्री रूपेश तिवारी, वरीय लेखा पदाधिकारी श्री पंकज दुबे, स्वच्छ भारत मिशन के डिस्टिक कोऑर्डिनेटर तथा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments