18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCrimeदेवघर : डेढ़ दर्जन साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल सहित 55 हजार रुपये...

देवघर : डेढ़ दर्जन साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल सहित 55 हजार रुपये जप्त

देवघर। जिले की पुलिस ने साइबर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए मारगोमुण्डा, करौं, सारठ और पथरौल थाना क्षेत्र से 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस बाबत एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि इन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार मारगोमुण्डा थाना के खिजुरियाटांड़, करौं थाना के गोविंदपुर, सिंहपुर, सारठ थाना (पथरअड्डा ओपी) के पिछड़ीबाद डुमरिया और पथरौल थाना के भैरों गांव से की गई है। पकड़े गए आरोपियों के पास मोटरसाइकिल, 55 हजार रुपये नगद सहित 28 मोबाइल, 51 सिम कार्ड, 11 पासबुक, 16 एटीएम, 1 चेकबुक जप्त किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से 20 वर्षीय प्रदुम कुमार मंडल, 21 वर्षीय जगत कुमार मंडल, 19 वर्षीय टिकल मंडल, 19 वर्षीय वीरेंद्र कुमार मंडल, 19 वर्षीय उमेश मंडल, 25 वर्षीय मिथिलेश कुमार रवानी, 19 वर्षीय चंदन कुमार यादव, 24 वर्षीय बबलू कुमार, 37 वर्षीय अरविंद दास, 23 वर्षीय छोटे लाल दास, 22 वर्षीय पप्पू कुमार दास, 19 वर्षीय बसंत कुमार दास, 24 वर्षीय मुन्ना सिंह, 19 वर्षीय बबलू कुमार दास, 19 वर्षीय अनिल दास, 25 वर्षीय कपिल देव दास, 26 वर्षीय दिलीप दास और 25 वर्षीय सुमन कुमार दास का नाम शामिल है। साथ ही एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर किया। गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी करता था। साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करते थे।

Most Popular

Recent Comments