15.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - बाल हिंसा के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए अपर ...

बोकारो – बाल हिंसा के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए अपर समाहर्ता ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

बोकारो :- बाल हिंसा के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए अपर समाहर्ता श्री विजय कुमार गुप्ता ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रथ के माध्यम से बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाल यौन शोषण को समाप्त करने के लिए लोगो को जागरूक करने का काम करेगा। बाल हिंसा के खिलाफ जागरुकता के मुद्दे को लेकर जिला के स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर जागरूकत अभियान का आज शुरुआत किया गया।
■ सभी प्रखंडों में प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता किया जा रहा है-
अपर समाहर्ता श्री विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि बोकारो जिला में बाल अधिकार को लेकर के जागरूकता की अच्छी पहल है, जिसके माध्यम से बोकारो जिले के जरीडीह, कसमार, पेटरवार, गोमिया , नावाडीह , चंद्रपुरा, बेरमो तथा चंदनक्यारी प्रखंड में लाउडस्पीकर तथा बाल अधिकार से संबंधित पर्चा वितरित कर जागरूकता का कार्य किया जाएगा।
■ प्रत्येक भारतीय को बाल यौन हिंसा समाप्त करने के लिए आगे लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है-
वर्ल्डविजन के श्री बसंत बालमुचु ने कहा कि संस्था द्वारा प्रत्येक भारतीय को बाल यौन हिंसा समाप्त करने के लिए आगे लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है, जिसके तहत बोकारो जिला में लगातार जागरूकता का कार्य किया जा रहा है।
■ चाइल्डलाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 में कॉल करें-
डॉ विनय योग ने कहा की बच्चे के अभिभावक और समुदाय के लोग बाल यौन शोषण मुद्दे को समझें और अपनी चुप्पी तोड़ें। उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चों के साथ यौन दुव्र्यवहार का प्रयास करता हैं या ऐसी कोई हरकत करता है जिसमें बच्चे असहज महसूस करते हैं तो चाइल्डलाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 में कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं ।
■ मुसीबत में फंसे बच्चे दिखे, बाल मजदूरी करते या किसी बच्चे को किसी भी प्रकार का शोषण होता दिखे तो तुरंत चाइल्ड लाइन के फोन में कॉल करें-
सहयोगिनी चाइल्ड लाइन के निदेशक ने कहा यदि किसी को बाल विवाह का पता चले, कोई बच्चा गुमशुदा अकेला और बीमार दिखे, परेशानियां मुसीबत में फंसे बच्चे दिखे, बाल मजदूरी या किसी बच्चे को किसी भी प्रकार का शोषण होता दिखे तो तुरंत चाइल्ड लाइन लाइन में फोन करना चाहिए, जिससे उसे तत्काल सहायता दिया जा सकता है।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान श्री फुलेंद्र रविदास, शिल्पी मुंडू, टिकु कुमारी, साधना कुमारी, मुस्कान कुमारी, आयुष कुमार ,राहुल कुमार, नेहा कुरूपावरम , सहयोगिनी चाइल्ड लाइन समन्वयक तपन कुमार अड्डी, रवि कुमार राय आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments