रांची – JMM ने की है राज्य में बसों का परिचालन नहीं करने की अपील , कमोबेश सभी संगठनों ने किया है किसानों के भारत बंद का समर्थन
केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का एलान किया है. इसके मद्देनजर 8 दिसंबर को राजधानी रांची से विभिन्न इलाकों के लिए खुलनेवाली बसों का परिचालन भी प्रभावित होगा. यानी, मंगलवार को राजधानी के बस स्टैंडों से एक भी बस खुलेगी.
गौरतलब है कि रांची के सिर्फ खादगढ़ा बस स्टैंड से प्रतिदिन 500 से अधिक बसें और आईटीआई बस स्टैंड से करीब 450 बसें खुलती हैं. इनसे प्रतिदिन औसतन 42,000 लोग यात्रा करते हैं. ऐसे में मंगलवार को किसानों के भारत बंद के मद्देनजर रांची के इन दोनों बस स्टैंड से 950 बसों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहेगा.
JMM ने की राज्य में बस, ऑटो, रेल परिचालन नहीं करने की अपील
बता दें कि राज्य के सत्तारूढ़ दलों जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने आठ दिसंबर को आहूत किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है. जेएमएम और महागठबंधन के अन्य घटक दलों के अलावा राज्य के कमोबेश सभी सामाजिक-धार्मिक संगठनों ने भी किसानों का साथ देते हुए भारत बंद को समर्थन दे दिया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम ने राज्य में परिवहन (बसें, ऑटो सहित रेल) से जुड़े सभी लोगों से अपील की है कि वे किसान भाइयों के हक में वाहनों का परिचालन नहीं करें.
अनैतिक ही नहीं, असंवैधानिक भी हैं नये कृषि कानून : JMM
जेएमएम महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि केंद्र के लाये कृषि से जुड़े तीनों कानून न केवल अनैतिक हैं, बल्कि असंवैधानिक भी हैं. कृषि व उनके उत्पाद से जुड़े विषय राज्य सूची में वर्णित हैं, लेकिन मोदी सरकार ने राज्य सूची के विषय पर हस्तक्षेप कर संविधान पर आघात किया है. पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में तो एनडीए के ही घटक दलों ने इन काले कानून का विरोध किया और इसे वापस लेने की मांग की.
सुप्रियो ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग, ओपेन मार्केट सिस्टम को लाने के साथ ही आवश्यक सेवा अनुरक्षण कानून (एस्मा) को हटाना साफ तौर पर इंगित करता है कि देश के खनिज, खदान के साथ खेत-खलिहान को भी अब अडानी-अंबानी को देने की तैयारी है.
जेएमएम ने अपील की है कि किसान भाइयों के हक के लिए मंगलवार को बुलाये गये भारत बंद का राज्य में स्थित सभी बैंक, सरकारी कार्यालयों, खदान, सब्जी मंडियां, पथ परिवहन, रेल परिवहन से जुड़े लोग समर्थन करें.
*भारत बंद को लेकर एसपीएमयू ने स्थगित की परीक्षाएं*
इधर, किसान संगठनों के बुलाये भारत बंद को देखते हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को होनेवाली अपनी सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. आठ दिसंबर को यहां दो सिटिंग में स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षा होनी थी. ये परीक्षा विज्ञान के सेमेस्टर टू और सेमेस्टर फोर की होनी थी.
*सामाजिक-धार्मिक संगठनों ने भी किया किसानों के भारत बंद का समर्थन*
इस भारत बंद का सभी गैर बीजेपी पार्टियों, ट्रेड यूनियनों, श्रमिक फेडरेशनों और कर्मचारी एसोसिएशन, बस और ट्रक ओनर्स एसोसिएशन तथा ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन की झारखंड इकाइयों सहित सर्वधर्म समभाव समिति, जिसमें गुरुद्वारा कमिटी, महावीर मंडल, मुहर्रम कमिटी, पठान तंजीम समेत विभिन्न आयोजन कमिटियों ने भी समर्थन किया है.
इन सभी ने चैंबर ऑफ कॉमर्स की झारखंड इकाई समेत विभिन्न व्यावसायिक और व्यापार जगत से जुड़े संगठनों से भी अपील की है कि वे किसान संगठनों के आह्वान पर आयोजित भारत बंद को सफल बनायें।